मोदी जी ने अर्थव्यवस्था को पैसे खाने वालों से आजाद कराया, देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनायाः मुरलीधर राव

एक विचार Jun 08, 2023

प्रदेश प्रभारी ने पत्रकार वार्ता में कहा- अब हर गरीब के खाते में पहुंचता है दिल्ली से भेजा पूरा एक रुपया
 

खबर नेशन / Khabar Nation

सागर । पहले के प्रधानमंत्री कहते थे कि गरीबों को एक रूपया भेजते हैं, तो उनके पास तक 15 पैसे ही पहुंच पाते हैं। न जाने कौन था कि एक रूपये में से 85 पैसे खा जाता था। आज देश में नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है और गरीबों के लिए एक रुपया भेजा जाता है, तो पूरे 100 पैसे उसके खाते में पहुंचते हैं। जिन राज्यों में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार है, वहां तो यह पैसा और बढ़ जाता है। प्रधानमंत्री जी ने बीते 9 सालों में देश की अर्थव्यवस्था को 85 पैसे खा जाने वालों के पंजे से मुक्त कराया है और देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया है। बिचौलिया संस्कृति और भ्रष्टाचार के दीमक को खत्म कर दिया गया है। यह बात पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने सागर में विशेष जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत होटल क्राउन पैलेस में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही।
देश के नवनिर्माण, गरीब कल्याण को समर्पित मोदी जी के 9 साल
श्री मुरलीधर राव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार के बीते 9 वर्ष भारत के नवनिर्माण और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपना हर पल देश को महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित कर दिया है। आज पूरी दुनिया कह रही है कि 21 वीं सदी भारत की सदी है। बीते 9 सालों में भारत ने ’पॉलिसी पेरालिसिस’ से ’डिसीसिव पॉलिसी’ और अर्थव्यवस्था में ’फ्रेजाइल फाइव’ से टॉप फाइव की यात्रा की है। भारत ने बीते 9 सालों में एक पार्टी के ’अपना परिवार अपनी विकास नीति’  को दरकिनार कर ’सबका साथ, सबका विकास’ की कहानी लिखी है। पहले भारत की आवाज दुनिया में अनसुनी कर दी जाती थी। आज जब भारत बोलता है, तो दुनिया सुनती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म कर विकासवाद की राजनीति स्थापित की है। उन्होंने कहा कि पहले योजनाएं कागजों की धूल फांकती रहती थीं, आज एक ही कार्यकाल में योजनाएं बनती भी हैं और जमीन पर उतरती भी हैं।
मोदी जी के नेतृत्व में देश ने तोड़ी गुलामी की बेड़ियां
श्री मुरलीधर राव ने कहा कि बीते 9 सालों में भारत ने गुलामी की बेड़ियाँ तोड़ी हैं। राजपथ अब कर्तव्य पथ है, रेस कोर्स रोड अब लोक कल्याण मार्ग है और प्रधानमंत्री, प्रधानसेवक के रूप में जनता जनार्दन की सेवा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने देश के सोचने के स्तर को ऊपर उठाया है। धारा 370 धाराशायी हो चुकी है, ट्रिपल तलाक की कुप्रथा खत्म हुई और आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक की गई। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है। इंडिया गेट पूरी तरह से बदल गया है। जहां पर जार्ज पंचम की मूर्ति थी, आज वहां सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा है। वीरों की गाथा गाता हुआ नेशनल वॉर मेमोरियल है।
ये सपनों को साकार करने वाला भारत है
श्री राव ने कहा कि बीते 9 वर्षो में देश में लगभग 48 करोड़  लोगों के जन-धन एकाउंट खोले गए। उज्जवला योजना के तहत साढ़े 9 करोड़ गैस कनेक्शन वितरित किये गये। देश में लगभग साढ़े तीन करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई। 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया, 10 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है और लगभग साढ़े 12 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया गया है। पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ से अधिक आवास निर्मित हुए है और देश में लगभग 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। श्री राव ने कहा की बीते 9 वर्षों में भारत गरीबों एवं वंचितों की सेवा करने वाला, नारी शक्ति को संबल देने वाला, युवाओं के सपनों को पूरा करने वाला, किसानों के कल्याण को सुनिश्चित करने वाला तथा निरंतर विकास करने वाला भारत बना है। आज का भारत विरासत के साथ विकास करने वाला भारत है। आज भारत के विकास में गति भी है, शक्ति भी है, सुरक्षा भी है और संयम भी। यह नया भारत है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों का भारत है, मिशन इंडिया के तहत आगे बढ़ता हुआ भारत है।
घर-घर पहुंचाएंगे भाजपा सरकार की योजनाएं
श्री राव ने बताया कि श्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने मोदी सरकार की सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण योजनाओं को केंद्र में रखते हुए एक महा जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। यह अभियान 30 मई से 30 जून तक, लगभग एक महीने चलेगा। इस दौरान प्रत्येक लोकसभा में 1000 विशिष्ट परिवारों से संपर्क साधा जाएगा। लाभार्थी संपर्क और विभिन्न वर्गों से संपर्क एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता संपर्क जैसे विभिन्न कार्यक्रम विधानसभा एवं बूथ स्तर पर आयोजित किये जाएंगे। पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव ने एक गीत भी जारी किया। साथ ही, पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम के लिए एक मिस्ड कॉल नंबर (9090902024) भी जारी किया गया।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश शासन के मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, श्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी चौ. मुकेश सिंह चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष व क्लस्टर प्रभारी श्रीमती ललिता यादव, सांसद श्री राजबहादुर सिंह, प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े, जिला प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, श्री महेश राय, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री जाहर सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्री कमलेश बघेल, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री नवीन भट्ट, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री आशीष तिवारी, श्री अनिल तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, सह मीडिया प्रभारी श्री आलोक केशवानी, श्री रिशांक तिवारी उपस्थित थे।

लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment