मप्र मानव अधिकार आयोग ने पन्ना में की 15 मामलों की सीधी जनसुनवाई

खबर नेशन / Khabar Nation

14 मामले निराकृत, एक मामले में अग्रिम कार्यवाही के लिये अन्य जिले से रिपोर्ट मांगी गयी

मौके पर मिले तीन नये मामलों में भी समुचित कार्यवाही करने के निर्देश

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरूवार, 28 जुलाई 2022 को कलेक्टर कार्यालय पन्ना में आयोग में पन्ना जिले के पहले से लंबित कुल 15 मामलों की सीधी जनसुनवाई की। आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने आवेदकों व जिलाधिकारियों से रूबरू होकर सुनवाई की। सुनवाई में मप्र मानव अधिकार आयोग में उप सचिव एवं पन्ना जिले के मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी एसके जैन, पन्ना जिले के अपर कलेक्टर जेपी धुर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत अशोक चतुर्वेदी सहित मानव अधिकार उल्लंघन मामलों के विभागों के जिलाधिकारी एवं आवेदक भी मौजूद थे।

आवेदक को 28 जुलाई की शाम तक ही मिल जायेंगे 2.31 लाख रूपये

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की जनसुनवाई के दिन पन्ना जिले के लम्बित मामले की एक सुखद परिणिति सामने आई। सहायक जिला कोषालय अधिकारी, पन्ना ने जनसुनवाई के दौरान ही बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ग्राम द्वारी, जिला पन्ना से सेवानिवृत्त हुये सहायक ग्रेड दो (आवेदक) जय नारायण शुक्ला को उनके सामान्य भविष्य निधि की देय राशि के रूप में कुल 2 लाख 31 हजार 13 रूपये जिला कोषालय द्वारा पारित कर दिये गये हैं। गुरूवार, 28 जुलाई 22 की शाम तक आवेदक जय नारायण शुक्ला के बैंकखाते में यह राशि ऑनलाइन जमा हो जायेगी।

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति जैन द्वारा पन्ना जिले के पहले से लंबित 15 प्रकरणों की सुनवाई की गई। आयोग द्वारा यहां पहले से लंबित कुल 15 मामलों में से 14 मामलों का मौके पर ही अंतिम निराकरण कर दिया गया। निराकरण से शेष एक मामले में आयोग ने यह प्रकरण अग्रिम कार्यवाही के लिये अन्य जिले को भेजकर उस जिले से रिपोर्ट मांगी है। यहां आयोग को तीन नये प्रकरण भी मिले। इनमें से पहला प्रकरण आवेदक अनिल कुमार लखेरा द्वारा उसकी निजी भूमि में किसी अन्य द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लेने की शिकायत, दूसरा प्रकरण आवेदक गोकुल प्रसाद द्वारा उसके दामाद के जेल चले जाने के कारण उसके हिस्से की जमीन उसी के रिश्तेदारों द्वारा हड़प लेने के प्रयास के चलते आवेदक के नाबालिग नाती के मालिकाना हक का उल्लंघन होने की शिकायत तथा तीसरा प्रकरण एक आवेदक द्वारा उसके पुत्र विक्रम वाल्मीक पर लड़की के राजीबंद के बावजूद विक्रम पर दुराचार का प्रकरण दर्ज कर लिये जाने की शिकायत से संबंधित था। आयोग द्वारा इनमें से दो प्रकरण अपर कलेक्टर पन्ना एवं एक प्रकरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पन्ना को देकर इन तीनों प्रकरणों में भी यथाशीघ्र समुचित कार्यवाही कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये गये। 

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष 29 जुलाई को सतना में जनसुनवाई करेंगे

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मानव अधिकार के उल्लंघन से संबंधित मामलों की जिलास्तर पर सीधी जनसुनवाई की जाती है। इसी श्रृंखला में आयोग द्वारा 29 जुलाई, शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय, सतना के सभागृह में सुबह 11 बजे से जनसुनवाई की जायेगी। यह जनसुनवाई सतना जिले के केवल उन्हीं मामलों की होगी, जो मप्र मानव अधिकार आयोग में पहले से लम्बित हैं। इस जनसुनवाई में स्वयं आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन, आयोग में सतना जिले के मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी सहित आयोग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे।

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment