अन्नदाता एक-एक बोरी को मोहताज और चंद लोगों को बांट दिया सैंकड़ों मीट्रिक टन यूरिया

 

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपा गया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, की गयी यूरिया घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग

यूरिया वितरण में अनियमितता पर 4 उर्वरक विक्रेताओं के विरूद्ध दर्ज होगी एफआईआर
 
खबर नेशन / Khabar Nation नरसिंहपुर से अमर नोरिया

नरसिंहपुर-  एक ओर तो जिले के अन्नदाता जहां 1-1 बोरी यूरिया को मोहताज हैं, तो दूसरी ओर प्रशासनिक स्तर पर की गयी अनियमित्ताओं के चलते सिर्फ 22 व्यक्तियों को ही 919.431 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित करना बड़े भ्रष्टाचार का प्रमाण है। 27 अगस्त को कलेक्टर के माध्यम से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटैल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गये ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने उक्त आरोप लगाते हुए जिले में हुए यूरिया घोटाले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच की मांग की। इन्होंने बताया कि जिले में सहकारी समितियों व प्रायवेट केंद्रों के जरिए यूरिया वितरण किया जाता है पर कहीं समिति प्रबंधकों के रिश्तेदारों के नाम तो कहीं कर्मचारियों के नाम यूरिया आवंटित कर दिया गया।  इन्होंने इन कर्मियों की संपत्ति की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो से कराने की मांग की है। कांग्रेस जनों ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार ने किसानों की बॉयोमेट्रिक लेने की बजाय सिर्फ आधार कार्ड के माध्यम से यूरिया वितरण के निर्देश दिए थे, इसके विपरीत जिले में कुछ चुनिंदा लोगों को ही बड़ी मात्रा में यूरिया बांट दिया गया। इस मौके पर राजीव सुहाने, युकां जिलाध्यक्ष भोला ठाकुर, उपाध्यक्ष एड. अभिषेक शर्मा, मिलिंद मनोहर साहू, युकां नगर अध्यक्ष वैभव सरावगी सहित अन्य मौजूद रहे।


यूरिया वितरण में अनियमितता पर 4 उर्वरक विक्रेताओं के विरूद्ध दर्ज होगी एफआईआर

नरसिंहपुर- कलेक्टर  वेद प्रकाश ने पीओएस मशीन से यूरिया वितरण में अनियमितता पर 4 निजी उर्वरक विक्रेताओं के विरूद्ध एफआईआर- पुलिस प्राथमिकी/ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की अनुशंसा की है। इस संबंध में कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
         इस सिलसिले में उर्वरक विक्रेताओं मेसर्स कृषि विकास केन्द्र सालीचौका के  मुलायम चंद कठल, शर्मा कृषि सेवा केन्द्र सालीचौका के  प्रशांत नेमा, कृष्णा ट्रेडर्स गाडरवारा के  संजय शर्मा और बालाजी सेल्स गाडरवारा के अक्षत बडोनिया के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा की गई है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment