शराबी पी रहे हैं यूरिया से बनी शराब


खबर नेशन / Khabar Nation
 

*जबलपुर*
यूरिया, नौसादर मिलाकर जहरीली शराब सील बंद कर बेचने वाले 5 आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।उनके एक फरार साथी की तलाश कर रही हैं । पुलिस ने  पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 348 पाव जहरीली देशी शराब, 10 किलो यूरिया, एवं 250 ग्राम नौसादर जप्त किया है ।
 क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि थाना भेड़ाघाट
ग्राम छीतापार का सचिन विश्वकर्मा अपने घर पर अपने साथी मोहित सोनकर , दुर्गेश पटैल, राकेश पटैल, अमित पटैल एवं रावेन्द्र उर्फ राघवेन्द्र पटैल के साथ मिलकर शराब में यूरिया , नौसादर मिलाकर  जहरीली शराब बनाकर पाव के ऊपर लेबल एवं ढक्कन लगाकर शीलबंद कर तैयार कर आम नागरिकों को जहरीली शराब बेचकर लोगों जीवन को खतरे में डाल रहे हैं।  
    सूचना पर थाना भेडाघाट पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम छीतापार में घेराबंदी कर अवैध शराब तैयार कर रहे सचिन विश्वकर्मा को  साथी मोहित सोनकर, दुर्गेश पटैल, राकेश पटैल, अमित पटैल, को पकडा गया,  रावेन्द्र उर्फ राघवेन्द्र पटैल मौके का फायदा उठाकर एक थैले में ढक्कन एवं नकली लेवल एवं शील करने की डाई लेकर भाग गया, पकड़े गये लड़कों से नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम सचिन विश्वकर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी छीतापार, मोहित सोनकर उम्र 32 वर्ष निवासी हाउंिसग बोर्ड कालोनी महराजपुर थाना अधारताल, दुर्गेश पटैल उम्र 31 वर्ष निवासी खजरी खिरिया थाना माढ़ोताल , राकेश पटैल उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम सीतापुर भेड़ाघाट एवं अमित पटैल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कूड़न थाना भेड़ाघाट के रहने वाले बताये, मौके से दो सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी जिनमे से एक बोरी में 200 पाव देशी शराब के शील बंद हालत में एवं दूसरी बोरी में 148 पाव देशी शराब एंव एक सफेद रंग की पन्नी मे रखा हुआ हुआ लगभग 250 ग्राम नौसादर , एक प्लेन पन्नी में रखा हुआ लगभग 10 किलो यूरिया, 2 खाली  जरीकेन 50-50 लीटर वाले जप्त करते हुये दोनो बोरियों के पावों के ढक्कन खोलकर सूंघकर देखने पर जहरीली गंध आयी  जिससे सिर चकराने लगा। आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2), 49ए, आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उपरोक्त पांचों आरोपियो को गिरफ्तार करते हुये फरार आरोपी रावेन्द्र उर्फ राघवेन्द्र पटैल की सरगर्मी से तलाश जारी है।
                       उल्लेखनीय है कि पकडे गये आरोपी मोहित सोनकर एवं सचिन विश्वकर्मा आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, दुर्गेश पटेल पूर्व में ग्राम घुंसौर थाना शहपुरा में रहता था, थाना शहपुरा का निगरानी बदमाश है जिस पर हत्या एवं लूट जैसे कही गम्भीर अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। अवैध शराब की तस्करी में लिप्त रहता है, उपरोक्त पकडे गये सभी आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड संकलित किया जा रहा है।
                        आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी भेडाघाट परीवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक सुश्री पूजा पाण्डे, उप निरीक्षक आर.एस. उपाध्याय, सहायक उप निरीक्षक भानू प्रताप सिंह, आरक्षक मुनीष, क्राईम ब्रांच के स.उ.नि. गोपाल विश्वकर्मा, आरक्षक बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, नितिन मिश्रा, अमित दुबे, महेश कहार, शैलेन्द्र कौरव, मुकेश परिहार की सराहनीय भूमिका रही। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment