सरपंच मंत्री सचिव की खुली पोल


भ्रष्टाचार  का भेंट चढ़ा  धंदेडा गांव
खबर नेशन / Khabar Nation
हम बात कर रहे हैं देवास जिले की तहसील सोनकच्छ नगर पीपलरावां के समीप  धंदेडा गांव जहां पर सरपंच सचिव मंत्री कि भ्रष्टाचारी से गांव में विकास नहीं हुआ ना ही रोड है ना ही नाली है नहीं लाइट की सुविधा बात तो तब हद से बढ़ गई जब श्मशान घाट तक जाने का रास्ता ही पूरा कीचड़ से भरा जब हमारे रिपोर्टर गांव में घुसे और गांव वालों की तकलीफों को लेकर चर्चा करें तब पता चला कि धंदेडा गांव में ना रोड ना ही नाली है और जब एक शव यात्रा को निकाला गया तो श्मशान घाट तक जाने का रास्ता भी पूरा कीचड़ से भरा हुआ मिला हमारे रिपोर्टर  भी पूरे कीचड़ में लखपत हो गए और श्मशान घाट के रास्ते में एक नाला पड़ता है जो बारिश के कारण भरा हुआ रहता है बारिश के कारण वहां पर निकलने में भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है और नाले से भी निकलना पड़ता है इसी विषय में हमारे रिपोर्टर  ने जब गांव गांव के लोगों से बात करी तो उनका कहना है कि हमने कई बार सरपंच मंत्री और सचिव को बोल दिया है कि हमारे गांव में श्मशान घाट तक जाने का रास्ता भी नहीं है और नाही श्मशान घाट पर ना ही चंदर सेट है जिससे बारिश में शव को जलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है और श्मशान घाट पर मेहमानों के बैठने की व्यवस्था भी नहीं की गई है और गांव वालों का कहना है यहां एक ही 50 हजार का काम करते हैं और बताते हैं 5 लाख का और सारे पैसे अपनी जेबों में भरते है और सीएम शिवराज चौहान कहते हैं कि हमारे देश की सड़कें अमेरिका से भी बहुत अच्छी है पर  हमारे देश में  ऐसा  नहीं है के अमेरिका जैसे  सड़क हो अब तो देखना यहां के  धंदेडा  गांव का विकास होता है या यूं ही हर गांव सरपंच सचिव मंत्री कि भ्रष्टाचारी का भेंट चढ़ता रहेगा

Share:


Related Articles


Leave a Comment