मनमानी कर जीतना चाहते हैं मुख्यमंत्री, तुरंत हस्तक्षेप करे आयोगः उमाशंकर गुप्ता

राजनीति May 21, 2019

खबरनेशन/Khabarnation  

एक पुराने मामले में छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी बंटी साहू एवं मतगणना एजेंटों की गिरफ्तारी के संबंध में भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचा और इस प्रकरण में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के इशारे पर छिंदवाड़ा पुलिस ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी बंटी साहू एवं 21 कार्यकर्ताओं को एक पुराने मामले में मंगलवार को हिरासत में ले लिया है। ये सभी कार्यकर्ता 23 मई को होने वाली मतगणना में पार्टी के एजेंट है। 

गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ यह चाहते हैं कि भाजपा उम्मीदवार साहू एवं उनका कोई भी मतगणना एजेंट मतगणना के दौरान उपस्थित न रहे, ताकि वे मनमाने तरीके से मतगणना कराकर जीत हासिल कर लें। गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ का यह कृत्य लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है, इसलिए निर्वाचन आयोग को इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करना चाहिए। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री अजयप्रताप सिंह, निर्वाचन आयोग संबंधी समिति के संयोजक  शांतिलाल लोढ़ा, सदस्य श्रीएस.एस. उप्पल एवं सदस्य अमित मजूमदार शामिल थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment