हार के डर से हथकंडेबाजी पर उतरे मुख्यमंत्री कमलनाथ: राकेश सिंह

राजनीति May 21, 2019

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कराकर लोकतंत्र का गला घोंट रहे मुख्यमंत्री

खबरनेशन/Khabarnation  
 

जबलपुर। मुख्यमंत्री कमलनाथ हार के डर से बौखला गए हैं। अपनी हार से बचने के लिए अब वे अनैतिक हथकंडेबाजी पर उतर आए हैं। पहले भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लादे गए और अब तो मुख्यमंत्री उन्हें सिर्फ इसलिए गिरफ्तार करा रहे हैं कि वे चुनाव की मतगणना के दौरान अपनी मनमानी करके जीत हासिल कर सकें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार बंटी साहू और 21 मतगणना अभिकर्ताओं की छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा एक पुराने मामले में गिरफ्तारी को लेकर मीडिया से चर्चा के दौरान कही। सिंह ने कहा कि इस संबंध में पार्टी की ओर से निर्वाचन आयोग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई है। इसके लिए वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग को लिखित आवेदन दिया है।

मतगणना में गड़बड़ी करना चाहते हैं मुख्यमंत्री

राकेश सिंह ने कहा कि छिंदवाड़ा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बंटी साहू और 21 मतगणना एजेंटों की गिरफ्तारी 20 दिन पुराने एक मामले में मंगलवार को की गई है। 23 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा उपचुनाव की भी मतगणना होना है। लेकिन मतगणना से पहले ऐन पहले यह गिरफ्तारी किए जाने से स्पष्ट हो जाता है कि मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी और अभिकर्ताओं को मतगणना से बाहर रखना चाहते हैं। सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कराकर, गुंडागर्दी करके उनकी हत्याएं करवाकर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है, जिसे भारतीय जनता पार्टी कतई स्वीकार नहीं करेगी। राकेश सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि छिंदवाड़ा विधानसभा के प्रत्याशी बंटी साहू और हमारे काउंटिंग एजेंटों को तत्काल रिहा नहीं किया गया तो भारतीय जनता पार्टी को कड़े कदम उठाने के लिए बाध्य होना पडेगा।

अंर्तविरोधों में घिरी हुई है कमलनाथ सरकार

राकेश सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार अंर्तविरोधों से घिरी हुई है, जिसका अपना कोई भविष्य नहीं है। मुख्यमंत्री किसी तरह बैसाखियों पर टिकी हुई सरकार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी यह कोशिशें लंबे समय तक सफल होने वाली नहीं हैं। सिंह ने कहा कि पिछले चार महीनों में मध्यप्रदेश की जनता में प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश है। जनता नहीं चाहती कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार हो और यह बात कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी भलीभांति समझ चुके हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment