कर्ज माफी हुई नहीं और सरकार ने जनहित की योजनाएं भी बंद कर दीं: राकेश सिंह

राजनीति Apr 12, 2019

सिहोरा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ने सघन जनसंपर्क कर आशीर्वाद माँगा

खबरनेशन/Khabarnation  

जबलपुर। तीन माह पहले धोखे से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई। प्रदेश में कांग्रेस ने किसानों से कर्ज माफी का जो वादा किया था, वह आज तक पूरा नहीं हुआ। ऊपर से जनहित की सारी योजनाएं भी कमलनाथ सरकार ने बंद कर दी। यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवँ पार्टी प्रत्याशी सांसद राकेश सिंह ने सिहोरा विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान जनचौपाल में कही।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं जबलपुर लोकसभा के प्रत्याशी श्री राकेश सिंह ने शुक्रवार को सिहोरा विधानसभा के एक दर्जन से अधिक गांवों में सघन जनसंपर्क कर ग्रामीणों से भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की। श्री राकेश सिंह ने जनसंपर्क के दौरान अमझर, पड़रिया, बटई, खुखम्म, इमलई, बड़खेड़ा, कुंडम, सूपावारा, कुवर हट, आमा टीटा, झिरमिला, घुघरा, लहसर, बघराजी, सहजपुरी, सुनावल, डबरा एवँ तिलसानी ग्राम में पहुंचकर जनता से आशीर्वाद माँगा।

कांग्रेस ने बंद की जनकल्याणकारी योजनाएं

सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए शुरू की गई संबल जैसी अनेकों लोककल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी हैं। प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई किसान समृद्धि योजना का पैसा नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि कमलनाथ सरकार ने केंद्र को किसानों की सूची नहीं भेजी। सिंह ने कहा कि राजनीति करना है, तो हमारे साथ करो, किसानों के साथ राजनीति मत करो। अगर प्रदेश का किसान जाग गया तो कांग्रेस का नामोनिशान मिट जायेगा।

कांग्रेस ने गरीबी के नाम पर गरीबों को हटाया

प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने नारा दिया था कि गरीबी हटाओ, मगर गरीबी नहीं हटी, गरीब जरूर हट गए। देश में मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास को लेकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान योजना गरीबों के इलाज के लिए वरदान सिद्ध हुई है। इस सरकार के पौने पांच सालों के कार्यकाल में ढाई करोड़ लोगों को मकान मिले हैं। कांग्रेस ने आजादी के बाद गरीबों को कुल 13 करोड़ गैस कनेक्शन दिए, जबकि मोदी सरकार ने अपने पौने पांच सालों में 15 करोड़ गैस कनेक्शन देकर माताओं, बहनों के आंसू पोंछने का काम किया है। सिंह ने कहा कि देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त हाथों में आया और और उनके नेतृत्व में देश बदला है इसलिए आने वाले चुनावों में भी आप अपना आशीर्वाद भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करते हुए दीजिये।

जनसंपर्क में यह थे मौजूद

सिंह के साथ जनसंपर्क में सिहोरा विधायक नंदनी मरावी, आशीष दुबे, राजा मोर, डॉ रविंद्र चनपुरिया, राजेश दहिया, मनोरमा पटेल, सतीश अवस्थी, रवि महोबिया, राजेश साहू, विजय साहू, हुब्बीलाल चक्रवर्ती, अर्चना कोचे, पतिराम भवेदी के साथ मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment