मोदी सरकार के प्रति कांग्रेस का नजरिया दूषितः चिंतामणि मालवीय

राजनीति Apr 11, 2019

खबरनेशन/Khabarnation   

भोपाल। कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के प्रति दूषित नजरिया रखती है और यही वजह है कि सरकार के किसी भी निर्णय का आकलन गुण-दोष के आधार पर न करके कांग्रेस अपनी राजनीतिक सहूलियत की दृष्टि से उसका मूल्यांकन करती है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चिंतामणि मालवीय ने कांग्रेस नेताओं द्वारा राजधानी भोपाल में आयकर विभाग की टीम द्वारा मारे गए छापों के लिए मोदी सरकार को दोषी बताए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

आयकर विभाग की टीम द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के यहां छापे मारे गए थे, जिसमें सैकड़ों करोड़ रुपए की काली कमाई का पता चला था। कांग्रेस नेता इन छापों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को दोषी बता रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चिंतामणि मालवीय ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बयान दुराग्रह से ग्रसित हैं और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उनका नजरिया ही दूषित है। इसीलिए जब हमारी वायुसेना आतंकियों के अड्डे पर एयर स्ट्राइक करती है, तो कांग्रेसियों को वह सिर्फ सेना की कार्रवाई दिखाई देती है, उसमें मोदी सरकार की कोई भूमिका नजर नहीं आती। लेकिन जब उनके करीबियों पर आयकर और अन्य एजेंसियों के छापे पड़ते हैं, तो वे इसे उन एजेंसियों का सामान्य कामकाज नहीं मानते, बल्कि उसका दोष प्रधानमंत्री मोदी को देते हैं। 

चिंतामणि मालवीय ने कहा कि आयकर और अन्य एजेंसियों का अपना सूचना नेटवर्क है और वे पूरी तरह जांच-पड़ताल के बाद ही स्वतंत्र रूप से निर्णय लेकर छापे जैसी कार्रवाई करती हैं।  चिंतामणि मालवीय ने कहा कि कांग्रेस नेता चाहे कैसा भी प्रलाप कर लें, लेकिन प्रदेश की जनता लोकसभा चुनाव में अपने वोट से यह निर्णय जरूर कर देगी कि तबादला उद्योग से करोड़ों की काली कमाई करना गुनाह है, या फिर इस काली कमाई को कानून के दायरे में लाकर उसका हिसाब पूछना गुनाह है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment