कमलनाथ प्रदेश नहीं चला पा रहे, तुंरत इस्तीफा दें: अभिलाष पाण्डे

राजनीति Mar 10, 2019

युवा मोर्चा ने कांग्रेस को धिक्कारा, जबलपुर में उग्र प्रदर्शन

खबरनेशन/Khabarnation  

भोपाल। कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों, युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ निरंतर की जा रही धोखाधड़ी, जनकल्याण की योजनाओं को बंद करने के षडयंत्र तथा केन्द्र की योजनाओं का प्रदेशवासियों को लाभ लेने से रोकने के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज जबलपुर में कांग्रेस को धिक्कार आंदोलन में जमकर लताडा। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। साथ ही नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव भी आंदोलन में शामिल हुए।

अभिलाष पाण्डे ने कहा कि कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदेष के सभी जिलों में हर वर्ग का नौजवान धिक्कार आंदोलन में शामिल हुआ है। कमलनाथ अगर मध्यप्रदेश नहीं चला पा रहे है तो तुंरत इस्तीफा दें, जिससे प्रदेष की जनता का भला हो सके। आप जैसे मुख्यमंत्री की प्रदेश को आवष्यकता नहीं है। आगे भी ऐसे उग्र आंदोलन जारी रहेंगे।

पाण्डे ने कहा कि प्रदेश सरकार को उसकी वादा खिलाफी के प्रति हम बार-बार आगाह कर रहे है। लेकिन सरकार मध्यप्रदेश की जनता को परेशान करने से बाज नहीं आ रही है। कई बार सरकार से किसानों की कर्जमाफी जैसे वादों पर अमल करने का आग्रह किया, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी सरकार को कोई फर्क नहीं पड रहा है। चुनाव पूर्व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी सरकार बनने दीजिये, 10 दिनों में हमारा मुख्यमंत्री किसानों का कर्ज माफ करेगा। अब राहुल गांधी जी को अपनी बात पर कायम रहना चाहिए और कमलनाथ जी को पद से हटाना चाहिए।  कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए 4 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। आज आप सब जानते हैं, एक भी युवा को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला है। सरकार ने न रोजगार देने का प्रयास किया और न ही बेरोजगार युवाओं को भत्ता दिया। सिर्फ झूठे सपने दिखाए हैं। अपहरण का उद्योग भी मप्र में पनप रहा है। प्रदेश में अपराधियों पर कोई लगाम नहीं है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment