प्रदेश सरकार की दमनकारी नीति के विरोध में राज्यपाल से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल

राजनीति Mar 10, 2019

विधायक विश्वास सारंग और अन्य कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें खत्म करने की मांग

खबरनेशन/Khabarnation   


भोपाल। सांसद आलोक संजर के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से राजभवन में जाकर मिला। प्रतिनिधि मंडल में महापौर आलोक शर्मा, नरेला विधायक विश्वास सारंग, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा और गोविन्दपुरा से विधायक कृष्णा गौर शामिल थीं।

प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए राज्यपाल से कहा कि नरेला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा शासन काल में क्षेत्रीय विधायक विश्वास सारंग ने चार-पांच थीम पार्क स्वीकृत कराये थे जिसमें से नर्मदा परिक्रमा पार्क आम जनता के लिए खोला जा चुका है। स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से युवाओं को प्रेरणा देने के लिए अषोका गार्डन में विवेकानंद थीम पार्क का निर्माण कराया था, जो विधानसभा चुनाव के पहले पूर्ण हो चुका था, लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण पार्क का लोकार्पण नहीं हो सका था। क्षेत्र के रहवासी लगातार मांग कर रहे थे कि पार्क को आमजन के लिए खोल दिया जाये। क्षेत्र की जनता के अनुरोध पर उनके साथ 3 मार्च 2019 को स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते विश्वास सारंग ने पार्क का लोकार्पण कर दिया। लेकिन प्रदेष की कांग्रेस सरकार ने बदले की भावना से अशोका गार्डन थाने में विश्वास सारंग के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करा दी और पार्क में भूमिपूजन व लोकार्पण के दौरान लगी नाम पट्टिका को भी तोड़ दिया गया और कांग्रेस सरकार के मंत्री पी सी शर्मा ने कल दिनांक 7 मार्च 2019 को दोबारा लोकार्पण किया।

उन्होंने कहा कि किसी क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर भूमिपूजन और लोकार्पण का पहला हक स्थानीय विधायक और सांसद का होता है, जिसके शासन ने समय-समय पर आदेश भी जारी किये हैं। लेकिन कांग्रेस सरकार द्वारा लगातार स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की जा रही है और भाजपा शासन काल में हो चुके विकास कार्यों का दोबारा से भूमिपूजन व लोकार्पण किया जा रहा है।

प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मंत्री द्वारा दोबारा लोकार्पण के उपरांत पार्क में भूमिपूजन व लोकार्पण के दौरान लगी नाम पट्टिका को न सिर्फ तुड़वाया गया बल्कि भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय पार्षद पति वीरेन्द्र पप्पू राय पर भी झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से सरकार द्वारा लगातार भाजपा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं का दमन किया जा रहा है उनको उत्पीड़ित किया जा रहा है तथा अपमानित किया जा रहा है।

प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से प्रदेश की संवैधानिक मुखिया होने के नाते इस मामले में सीधा हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि उक्त मामले में नरेला विधायक विश्वास सारंग और वीरेन्द्र राय व अन्य पर दर्ज झूठे मुकदमों पर खत्मा लगाने के आदेश मध्यप्रदेश पुलिस को दें व नरेला विधायक द्वारा किये गये भूमिपूजन और लोकार्पण के दौरान लगी नाम पट्टिका को फिर से लगाने के आदेश राज्य सरकार को दें।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment