असुरक्षा से ग्रस्त है सरकार, इसलिए सता रहा हॉर्स ट्रेडिंग का डरः अजय प्रताप सिंह

राजनीति Jan 16, 2019

खबरनेशन/Khabarnation 

भोपाल। कांग्रेस की सरकार असुरक्षा की भावना से ग्रसित है। इसलिए उसे हर समय हॉर्स ट्रेडिंग का भय सताता रहता है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित पार्टी के अन्य नेता भारतीय जनता पार्टी पर उनके विधायकों को प्रलोभन देने का मनगढ़ंत आरोप मढ़ते रहते हैं। यह बात मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व सांसद अजयप्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मीडिया से चर्चा के दौरान दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को जय किसान ऋण मुक्ति योजना की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर उनके विधायकों को प्रलोभन दिए जाने का आरोप लगाया था। मुख्यमंत्री के इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अजयप्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ एक अल्पमत सरकार के मुखिया हैं। ऐसे में उन्हें हर समय यह डर सताता रहता है कि पता नहीं, कब कोई विधायक अलग हो जाए। यदि ऐसी स्थिति बनती है, तो भारतीय जनता पार्टी उन अलग हुए विधायकों को अपने साथ न ले ले, यह सुनिश्चित करने के लिए ही मुख्यमंत्री सहित अन्य कांग्रेस नेता भाजपा पर उनके विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप लगाते रहते हैं।

पार्टी में पूछपरख बनी रहे, इसलिए मुख्यमंत्री को डराते हैं नेता

मीडिया में प्रकाशित कुछ समाचारों में यह कहा गया है कि कांग्रेस हॉर्स ट्रेडिंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी और इसकी जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह को सौंपी गई है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अजयप्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में अगर उन्हें लगता है कि कोई हॉर्स ट्रेडिंग कर रहा है, तो सरकार प्रमाण जुटाए और कार्रवाई करे, यह उनका अधिकार है। लेकिन कांग्रेस में ऐसे कई नेता है, जो सिर्फ इसलिए मुख्यमंत्री कमलनाथ को हॉर्स ट्रेडिंग का हौवा दिखाते रहते हैं, ताकि उनकी पूछपरख बनी रहे। ये नेता कार्रवाई की मंशा नहीं रखते, सिर्फ डर बनाए रखना चाहते हैं। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment