राज्यसभा उपसभापति चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की हार से राहुल गांधी के खाते में दूसरी पराजय दर्ज : संजर

राजनीति Aug 10, 2018


 खबरनेशन/Khabarnation  भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व सांसद आलोक संजर ने कहा कि राज्यसभा में उपसभापति के चुनाव में कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार की पराजय से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम दो पराजय दर्ज हो चुकी है। इससे उनकी राजनैतिक दूरदृष्टि, राजनैतिक परिपक्वता के साथ गठबंधन कौशल की पोल खुल गयी है। दूसरी ओर राज्यसभा में अल्पमत में होते हुए भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन की जीत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के गठबंधन शिल्प, राजनैतिक कौशल का लोहा मानने को विपक्ष को विवश कर दिया है।

                 संजर ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस ने गठबंधन धर्म की अवहेलना कर कांग्रेस का ही प्रत्याशी चुनाव में उतारा राहुल गांधी के सहयोगी दलों ने अपनी ढपली अपना राग अलाप कर हरिप्रसाद की जीत में केाई दिलचस्पी नहीं ली। दूसरी ओर अमित शाह ने अपने विरोधी दलों से भी संपर्क किया, अपनों को विश्वास में लिया और जीत हासिल कर एनडीए का दबदबा साबित कर दिया। एनडीए ने जनता दल यू के सदस्य को प्रत्याशी बनाकर गठबंधन सहयोगी दल को सम्मानित किया और गठबंधन धर्म का सबूत दे दिया। पहले तो राहुल गांधी ने संसद में एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ढिंढोरा पीटकर सूर्खियां बटोरी, लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी दल अविश्वास प्रस्ताव की बहस में यह तक नहीं बता पाए कि आखिर अविश्वास प्रस्ताव लाने का सबब क्या रहा है ? लिहाजा राहुल गांधी उपहास का पात्र बनें।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment