मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, भाजपा अध्यक्ष  बी. डी. शर्मा आदि पर दर्ज हो लॉक डाउन उल्लंघन का प्रकरण

राजनीति May 24, 2020

म.प्र.काँग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने डी.जी. पी.को लिखा पत्र

मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने मध्य प्रदेश के डी. जी. पी. को पत्र लिख कर म.प्र.के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी. डी. शर्मा ,पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी आदि अन्य लोगों के विरुद्ध लॉक डाउन उल्लंघन का   करने का प्रकरण दर्ज करने की माँग की है। मध्य प्रदेश के डीजीपी को लिखे पत्र में पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बी.डी शर्मा, पूर्व मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी द्वारा दिनांक 23 मई 2020 को भोपाल स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सैकड़ों लोगों को एकत्रित कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया। श्री चौधरी ने पत्र में कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर भोपाल जिले के कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी द्वारा दिनांक 17 मई 2020 से दिनांक 31 मई 2020 की रात्रि 12:00 बजे तक संपूर्ण भोपाल जिले में लॉक डाउन का आदेश पारित कर प्रभाव शील किया गया है तथा  समस्त प्रकार के राजनैतिक कार्यकम  प्रतिबंधित किया गए है।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस व लॉक डाउन  को लेकर भारत सरकार के जारी दिशा निर्देशों की जानकारी होने के वावजूद श्री शिवराज सिंह चौहान, श्री बी. डी. शर्मा, डॉ. प्रभुराम चौधरी सहित सेकड़ो लोगों ने जानबूझ कर रेड जॉन घोषित भोपाल में लॉक डाउन का खुला उल्लंघन किया है जो आई. पी. सी की धारा  188 के अंतर्गत अपराध है। श्री चौधरी ने पत्र में माँग की है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  श्री बी. डी. शर्मा, पूर्व मन्त्री डॉ. प्रभुराम चौधरी सहित  कार्यक्रम में शामिल लोगों के विरुद्ध  लॉक डाउन उल्लंघन करने की धारा 188 का  प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment