प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष ने किया स्वदेशी मेले का शुभारंभ, चलाया चरखा

खबर नेशन / Khabar Nation
इंदौर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव एवं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने संभागीय भाजपा कार्यालय में लगाए गए स्वदेशी मेले का रिबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने चरखा भी चलाया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बापू एवं शास्त्री जी के जीवनमूल्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने बापू की भावनाओं के अनुरूप स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यालय में लगाए गए स्वदेशी वस्तुओं के मेले का शुभारंभ किया। पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इन स्टालों से स्वदेशी वस्तुएं खरीदी। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने चरखा भी चलाया।
पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट, पार्टी की प्रदेश महामंत्री व सांसद सुश्री कविता पाटीदार, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, इंदौर के सभी विधायक सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999