सेंधवा नगर पालिका निर्वाचन को लेकर कांग्रेस ने सौंपा निर्वाचन आयोग को ज्ञापन

राजनीति Jan 11, 2018

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज बड़वानी जिले के सेधवा में होने जा रहे नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों के चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपते हुए चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर पुनः चुनाव संपन्न कराये जाने की मांग की हैं। ज्ञापन में कहा गया हैं कि प्रदेश के 17 नगरीय निकायों में चुनाव प्रक्रिया का दौर जारी हैं, जिसमें देश की सबसे पुरानी, लोकतांत्रिक पार्टी ने सभी निकायों में अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी को अधिकृत उम्मीदवारों की सूची और संबंधित ‘‘ए-फार्म’’ निश्चित समयावधि में सौंप दिये हैं। बड़वानी जिले में सेंधवा नगर पालिका निर्वाचन को लेकर भी कांग्रेस ने अपने अधिकृत उम्मीदवार और उनसे संबंधित ‘‘ए-फार्म’’ निर्वाचन अधिकारी को सौंप दिये, किंतु यहां भारतीय जनता पार्टी द्वारा संजय यादव नामक एक हिस्ट्रीशीटर की माँ बसंती बाई यादव को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर राजनैतिक आतंकवाद फैलाते हुए निर्वाचन की शांत प्रक्रिया में जहर घोल दिया गया हैं। संजय यादव के विरूद्व हत्या, हत्या का षड्यंत्र, जान से मारने की धमकी और अपहरण सहित 40 अन्य आपराधिक मामले न केवल दर्ज हैं, बल्कि वह हत्या के एक मामले में फरार भी चल रहा हैं।

फरारी के दौरान ही संजय यादव और उसके परिजनों ने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सहित 11 पार्षद प्रत्याशियों के घर जाकर साजिश और आतंक के बाद नाम वापिसी के अंतिम दौर में उनके नामांकन को बलात् वापस करवा दिया गया। फरारी अवधि के दौरान संजय यादव सार्वजनिक तौर पर इस अनैतिक आतंक और दहशत को फैलाने में कैसे कामयाब हुआ। इस दौरान स्थानीय पुलिस मूकदर्शक क्यों बनी रही, उसकी आज दिनांक तक गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर सत्ताधारी दल के किस प्रभावी राजनेता का उसे संरक्षण प्राप्त हैं, क्या राजनैतिक संरक्षण प्राप्त एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी लोकतंत्र के इस महायज्ञ में जिला और पुलिस प्रशासन के रहते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को इतनी बड़ी चुनौती दे सकता हैं, क्या निर्वाचन आयोग और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को लज्जित करने वाला यह कदम और संदेश अन्य निर्वाचन प्रक्रियाओं को प्रभावित नहीं करेगा? यह यक्ष प्रश्न आम मतदाताओं और अमन पसंद नागरिकों को न केवल उद्वेलित कर रहा हैं, बल्कि निर्वाचन आयोग व पुलिस/जिला प्रशासन की निष्पक्षता पर भी सवालिया निशान लगा रहे हैं। 
 

कांग्रेस ने मांग की हैं कि सेंधवा निर्वाचन क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा फैलायी गई इस दहशत, आतंक और निर्वाचन आयोग को दी गई सीधी चुनौती के खिलाफ आयोग इसे अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न मान निष्पक्षता का पारदर्शी प्रदर्शन करते हुए सेंधवा नगर पालिका के निर्वाचन की समूची प्रक्रिया को स्थगित कर नये सिरे से चुनाव कार्यक्रम घोषित करे, ताकि हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के बल पर लोकतंत्र को आहत् और अपमानित करने वाले राजनैतिक दल और अपराधियों को संरक्षित करने वाले राजनेताओं की इस घातक प्रवृत्ति के खिलाफ निष्पक्ष कहे जाने वाले निर्वाचन आयोग की गरिमा अक्षुण्ण बनी रहे। ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री सर्वचंद्रिका प्रसाद द्विवेदी के साथ महामंत्री वीरसिंह यादव, मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा, प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया, रवि सक्सेना, दुर्गेश शर्मा, अजय शाह, जितेन्द्र मिश्रा, ब्रजेश पांडे, अभिनव बारोलिया, राहुल राठौर, सीताराम यादव आदि उपस्थित थे। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment