भाजपा ने चुनाव आयोग से की भाजपा विधायक से मारपीट करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ कार्यवाही की मांग

राजनीति Feb 23, 2018

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के शिष्ठ मंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली को संबोधित शिकायती ज्ञापन प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपते हुए कोलारस विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र यादव और उनके साथी अपराधिक तत्वों द्वारा भिंड के भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के साथ की गयी मारपीट और गृह ग्राम (महेन्द्र यादव के गांव) में जबरिया रोककर रखने, बंधक बनाने की शिकायत की। शिष्ठ मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत, प्रदेश महामंत्री अजयप्रताप सिंह, विष्णुदत्त शर्मा, जिला अध्यक्ष व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय, प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, सीमा सिंह, नीतिन दुबे, विकास विरानी, एस.एस.उप्पल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इस अशोभनीय और आतंकित करने वाली घटना का ब्यौरा सौंपा।
 

शिकायत में कहा गया है कि 22 फरवरी प्रचार की अवधि समाप्त होने पर जब भिण्ड के विधायक नरेन्द्रसिंह कुशवाह लौट रहे थे तब खतौरा से गुजरते समय उनकी कार एमपी 09 एसआर 1001 को पुलिस ने रोका, तलाशी ली। तलाशी में पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली जिसकी वीडियाग्राफी भी हुई थी। इसी दौरान कांग्रेसी प्रत्याशी मौके पर आ धमके और उनके साथ दस बारह साथियों ने नरेन्द्रसिंह कुशवाह पर हमला बोल दिया। गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहन चालक सौरभ जैन भी इस गुंडागर्दी का शिकार बना, जिसकी उसने कोलारस थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी।
 

ज्ञापन में कहा गया है कि इसी दौरान महेन्द्र यादव ने कार में रखी अटैची को खुलवाकर देखा और कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया, जिसकी वीडियोग्राफी भी हुई। फिर भी महेन्द्र यादव और साथियों ने गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया और विधायक को शिकंजे में पाकर अपमानित किया। सामान तितर बितर कर फैला दिया। खतौरा महेन्द्र यादव का गृहग्राम है। इसलिए उन्होंने आतंक बरपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस घटना के बाद जब नरेन्द्रसिंह कुशवाह रवाना हुए तो कांग्रेस के दस बारह गुंडे ने स्कापियों गाडी एमपी 33 जे 7777 से उनका पीछा किया और जैसे ही कोलारस पहुंचे उन्हें फिर से रोककर दोबारा हमला बोल दिया। कट्टे से फायर भी किया। इस गाड़ी को कोलारस थाना में जप्त कर लिया गया। उनके विरूद्ध कोलारस थाना में रिपोर्ट लिखाई गयी साथ ही घटना का वीडियो की सीडी संलग्न की गयी है।
 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त से इस घटना की जांच कर कांग्रेस प्रत्याशी और उनके साथ अपराधी तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की गयी है। (खबरनेशन / Khabarntion)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment