केन्द्रीय निर्वाचन आयोग जाएगी मध्यप्रदेश भाजपा

दबाव में कराई गई नेता प्रतिपक्ष पर एफआईआर, संज्ञान लें निर्वाचन पदाधिकारीः राकेश सिंह

 खबर नेशन / khabar nation 

                भोपाल। नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव के खिलाफ झाबुआ के रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर राजनीतिक दुर्भावनावश एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ के दबाव में दर्ज कराई गई है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी इस पर संज्ञान लें और इस एफआईआर को निरस्त किए जाने के संबंध में झाबुआ के रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश दे। यदि ऐसा नहीं होता है, तो भारतीय जनता पार्टी मुख्य निर्वाचन आयुक्त से इस मामले की शिकायत करेगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ एफआईआर कराए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

                श्री राकेश सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव के भाषण में ऐसा कुछ भी नहीं था, जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हो। लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजनीतिक दुर्भावनावश कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर पर दबाव डाला, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री द्वारा झाबुआ उपचुनाव के दौरान किए जा रहे सरकारी तंत्र के दुरुपयोग की शिकायत भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है। उन्होंने आयोग से आग्रह किया कि इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एफआईआर निरस्त किए जाने के निर्देश दें और मुख्यमंत्री के दबाव में काम करने वाले रिटर्निंग ऑफिसर को तत्काल पद से हटाएं, ताकि झाबुआ में निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनावी लाभ के लिए प्रशासन के दुरुपयोग की इस प्रवृत्ति का डटकर विरोध करेगी और यदि न्याय नहीं मिला, तो मुख्य निर्वाचन आयुक्त से शिकायत की जाएगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment