अनुच्छेद 370 भाजपा की नहीं, देश की बड़ी समस्या

 भिण्ड में कह गए शाहनवाज हुसैन

 Khabar Nation / खबर नेशन

                भिण्ड। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए कश्मीर से अनुच्छेद 370 एवं 35 ए को हटाया है। अनुच्छेद 370 भारतीय जनता पार्टी की समस्या नहीं था, बल्कि यह पूरे देश के  लिए बड़ी समस्या था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह ने कश्मीर से दोनों अनुच्छेद हटाकर पाकिस्तान को यह बता दिया है कि हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। यह बात पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने भिण्ड में ‘अनुच्छेद 370 एवं 35 ए’ हटाये जाने के संबंध में चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के दौरान आयोजित गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए कही। इससे पूर्व श्री हुसैन ने आपातकाल के दौरान 1975 में शहीद हुए मुस्लिम युवक हसरत वारसी की मजार पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

अनुच्छेद 370 पर गलतबयानी करती रही कांग्रेस

                पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता हमेशा सर्जिकल स्ट्राइक तथा अनुच्छेद 370 और 35 ए के बारे में गलतबयानी करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये अनुच्छेद लोगों को वोट देने के अधिकार से वंचित करते थे, संपत्ति के अधिकार के मामले में भेदभाव करते थे। उन्होंने कहा कि इन अनुच्छेदों का बड़ा खामियाजा हमारे देश को भुगतना पड़ा है। इनके चलते ही कश्मीर में आतंकवाद पनपा, जिसके कारण हम अब तक अपने 42 हजार सैनिकों को खो चुके हैं। करोड़ों रुपयों का आर्थिक भार सरकार को उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर की समस्या हिन्दू-मुसलमान की समस्या नहीं है, बल्कि यह देश की समस्या है।

फख्र कीजिए कि हम मोदी जी के साथी हैं

                श्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये फख्र की बात है कि हम भाजपा के सदस्य या पदाधिकारी हैं और मोदी जी के साथी हैं। जो नामुमकिन को मुमकिन करे, जो असंभव को संभव करे, उसी का नाम नरेन्द्र मोदी है। श्री हुसैन ने कहा कि बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक करके प्रधानमंत्री मोदी जी ने दुनिया में भारत का परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ इतनी भीड़ रहती है कि जितनी धर्मगुरु पोप के साथ भी नहीं होती। लेकिन जब प्रधानमंत्री श्री मोदी ह्यूस्टन पहुंचे, तो 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री जी के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 56 मिनट तक तालियां बजाते रहे। इस अवसर पर जन जागरण अभियान के प्रदेश संयोजक मधुसूदन सिंह भदौरिया, पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य, जिले के प्रभारी डॉ. दीपक सिंह भदौरिया, जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर, कार्यक्रम संयोजक के.पी. सिंह भदौरिया तथा जिले भर से आए गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन जिलामंत्री सतेन्द्र सिंह भदौरिया ने किया व आभार व्यक्त राजीव गुप्ता ने व्यक्त किया।

ले. जनरल अशोकसिंह से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री

                भिंड पहुंचने से पूर्व श्री शाहनवाज हुसैन ने ग्वालियर में राष्ट्रीय एकता अभियान के अंतर्गत रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अशोक सिह के गोला का मंदिर क्षेत्र में स्थित निवास पर पहुंचे और उनसे सौजन्य भेंट की। उन्होंने अनुच्छेद-370 के संबंध में लिखी गई पुस्तक एवं केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में दिए गए भाषण की प्रति भी लेफ्टिनेंट जनरल अशोक सिंह को भेंट की। इस अवसर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, मधुसूदन भदौरिया, कमल माखीजानी, पवन कुमार सेन, धीर भदौरिया आदि उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment