निषाद मांझी केवट सद्भावना मंच गैरतगंज तहसील पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति,


 समाज की सौंपी जिम्मेदारी
अमित सोनी/खबर नेशन/Khabar Nation
रायसेन,
 जिले के गैरतगंज में निषाद मांझी केवट सद्भावना मंच के तत्वाधान में गैरतगंज तहसील मैं एक सामाजिक बैठक रखी गई। जिसमें रायसेन, गैरतगंज, बेगमगंज, सिलवानी के लोग उपस्थित हुए। वहीं उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से चतर सिंह मांझी को तहसील अध्यक्ष पद पर चुना गया। एवं सचिव पद पर महेश रायकवार और सह सचिव पद पर जगदीश रायकवार एवं जिले की कार्यकारिणी में मानसिंह उर्फ भूरा भैया को जिला संरक्षक सुरेश कुमार रैकवार, सह संरक्षक  मुंशीलाल रायकवार, जिला संयोजक जयराम रायकवार हरदोई, बाबूलाल रैकवार जिला संयोजक, धर्मचंद रायकवार तेजार पुर वालों को संगठन मंत्री, डॉ एसके रायकवार मद्रासी बेगमगंज को जिला संयोजक और जगन्नाथ प्रसाद रायकवार सिलवानी को जिला सलाहकार मंत्री बनाया गया। शीघ्र ही युवा मंडल एवं महिला मंडल का गठन किया जावेगा। पदाधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित हुए जिला अध्यक्ष सीताराम रायकवार, संरक्षक कन्हैयालाल रायकवार, भैरव लाल नाभिक, मानसिंह उर्फ भूरा भाई, चतर सिंह मांझी, मुंशीलाल, रामस्वरूप, जगदीश कुमार,महेश, लक्ष्मण,भैयालाल, सुरेश, प्रीतम रैकवार आदि समाज के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment