मुख्यमंत्री ने सोमवारा के कृषक को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदाय किया


व्हीसी कक्ष में जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा
अर्पित उपाध्याय/खबर नेशन/Khabar Nation
विदिशा। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के कृषकों को प्रतिवर्ष दो किश्तो में दो-दो हजार रूपए की राशि उनके बैंक खातों में जमा कराई जाएगी। जिसका शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वन क्लिक से राशि जमा करने के कार्य की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री के उद्बोधन एवं हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विदिशा के एनआईसी के व्हीसी रूम में मौजूद जनप्रतिनिधियों, हितग्राही कृषकगणों के अलावा अधिकारियों ने देखा सुना है। 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मिन्टो हाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विदिशा जिले की नटेरन तहसील के ग्राम सोमवारा के कृषक जितेन्द्र मीणा को स्वीकृति पत्र प्रदाय किया है। विदिशा एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी, बासौदा विधायक लीना जैन, शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टण्डन, भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. राकेश जादौन, राजेश जैन, कलेक्टर डा. पंकज जैन, संयुक्त कलेक्टर अंजली शाह के अलावा लाभांवित होने वाले कृषकगणों ने भी लाइव प्रसारण कार्यक्रम को देखा, सुना है। 
स्वीकृति पत्र प्रदाय
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत एनआईसी के व्हीसी कक्ष में मौजूद जनप्रतिनिधियों के द्वारा लाभांवित हितग्राही ग्राम सूरोद के रघुवीर सिंह मीणा, कछवा के भगवान सिंह नरवरिया, अहमदपुर के चरण सिंह रघुवंशी, इमलिया के श्यामवीर सिंह राजपूत, हांसुआ के रमेश शर्मा को प्रदाय किए गए है। 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment