फिर बढ़ रहा बेतवा का जल स्तर


जिले में औसत बारिश से अभी भी पीछे है आंकड़ा 
अर्पित उपाध्याय खबर नेशन Khabar Nation
विदिशा। मौसम वैज्ञानियों, ज्योतिष के जानकारों ने जिले में इस बार अच्छी बारिश का दावा किया था। कुछ जगहों पर अतिवृष्टि की भी संभावना जताई गई थी। इस बारिश का मौसम समाप्त होने को है, बावजूद इसके जिले के औसत आंकड़े से अब तक हुई बारिश पीछे है। इधर पिछले दो दिनों से पूरे प्रदेशभर में हो रही बारिश की वजह से बेतवा का जल स्तर एक बार फिर बढ़ रहा है। 
पिछले दो दिनों से प्रदेशभर में हो रही बारिश और ऊपरी क्षेत्र में हो रही बारिश की वजह से बेतवा के जल स्तर में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। गुरूवार की शाम चरणतीर्थ स्थित पुराने सड़क पुल तक बेतवा का पानी पहुंच गया है। आशंका जताई जा रही है कि जल स्तर में और बढ़ोत्तरी होगी। 
जिले में एक जून से बारिश के आंकड़े की गिनती हो जाती है। भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार एक जून से लेकर 24 सितंबर की सुबह 8 बजे तक हुई बारिश के अनुसार जिले में 1042.1 मिमी बारिश दर्ज हुई है। जबकि जिले का औसत आंकड़ा 1075.5 मिमी है। बारिश के यह आंकड़ेे विदिशा जिले की 11 तहसीलों में से 8 तहसीलों में दर्ज किए जाते हैं। वर्तमान में पठारी, त्योंदा और शमशाबाद तहसील में बारिश के आंकड़े नहीं जुटाई जा रहे है। बुधवार और गुरूवार के 24 घंटों के दौरान जिले में औसत 47.1 मिमी बारिश दर्ज हुई। जिसमें सर्वाधिक बारिश 65 मिमी लटेरी में दर्ज की गई। वहीं सबसे कम बारिश 29 मिमी विदिशा तहसील में दर्ज हुई है। एक जून से अब तक की बारिश के अंाकड़े देखें तो सबसे ज्यादा ग्यारसपुर तहसील में 1507 मिमी बारिश हो चुकी है। सबसे कम बारिश सिरोंज तहसील में 760.4 मिमी बारिश दर्ज हुई। पिछले साल की बात करें तो अब तक जिले में 1637.4 मिमी बारिश हो चुकी थी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment