पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष ताराचंद साहू को कमलनाथ का एजेंट और ठेकेदार बताया

कांग्रेस कमेटी रायसेन जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने की साहू समाज के अपमान की निंदा 

अमित सोनी खबर नेशन Khabar Nation
रायसेन,
कांग्रेस कमेटी रायसेन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र पटेल ने साहू समाज के अपमान की निंदा की है। 6 अक्टूबर को देहगांव में भाजपा के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में सिलवानी के मौजूदा विधायक और सांची उपचुनाव प्रभारी रामपाल सिंह ने प्रदेश में साहू समाज के अस्तित्व पर अशोभनीय टिप्पणी की है। श्री सिंह ने भाजपा के भरे मंच से मध्य प्रदेश के साहू समाज को बिकाऊ करार दे दिया। इस तरह साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष ताराचंद साहू को कमलनाथ का एजेंट और ठेकेदार बताते हुए उन्होंने पूरे समाज का अपमान किया है। सम्मानित साहू समाज के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मुझे इस अपमान से अवगत कराया गया। मैं भाजपा नेता की इस टिप्पणी की घोर निंदा करता हूं। 
उन्होंने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की मौजूदगी में साहू समाज को नीचा दिखाने की कोशिश की। इस दौरान देहगांव के स्थानीय भाजपा नेता कन्छेदी लाल साहू मंच पर ही बैठे थे। रामपाल ने साहू से कहा- ''ध्यान रखिएगा साहू समाज की बोली लग रही है। कमलनाथ ने समाज के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू को भेजा है बोली लगाने के लिए। बाड़ी वालों (ताराचंद) ने इसके लिए ठेका ले लिया है, अब आप ही को ध्यान रखना पड़ेगा।''
 गद्दारों को खरीदने वाले धोखेबाज भाजपाईयों द्वारा साहू समाज का अपमान निंदनीय है...समाज से माफी मांगे शिवराज ...बुलाकर बेइज्जती करने के संस्कार के चलते सिलवानी के असफल विधायक रामपाल ने साहू समाज का असम्मान करने के कोई कसर नहीं छोड़ी है। अपने कार्यकर्ताओं के बीच रामपाल ने मंचासीन कंछेदीलाल साहू पर निशाना साधते हुए प्रदेशाध्यक्ष श्रीताराचंद साहू जी को खरीद-फरोख़्त करने का लांछन लगाया। रामपाल भूल गए कि उसी मंच पर भाजपा का खरीदा हुआ दलबदलू डॉ प्रभुराम भी मौजूद है। अपनी गद्दारी के लिए लोगों से नज़रें छुपाने वाले इस दलबदलू को भी रामपाल ने बेइज्जत करते हुए खुद को उसका सबसे बड़ा विराेधी रहना भी बताया। रामपाल ने तो दलबदलू प्रत्याशी प्रभुराम से भी अपेक्षा नहीं रखने के साथ लोकतंत्र का मजाक बनाने दल भाजपा द्वारा ही चुनाव लड़ने की बात कही है। निंदनीय है कि इस दौरान केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते  साहू समाज और अनुसूचित जाति के प्रत्याशी के अपमान के साक्षी बने। मैं अपमानित किये गये साहू समाज के साथ हूं। दल बदल कर बेइज्ज्त होने वाले गद्दारों को सबक तो जनता जर्नादन ही सिखायेगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment