एनएच 26 बी नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा नागपुर मार्ग बन्द ।

नरसिंहपुर से लगे ग्राम धुवगट के पास बना पुल टूटा ।
अमर नोरिया / खबर नेशन /Khabar Nation
नरसिंहपुर - राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 26 बी नरसिंहपुर-छिंदवाड़ा नागपुर मार्ग की दुर्दशा और जगह जगह बने बड़े बड़े गड्डों को लेकर लामबंद हुई कांग्रेस अभी फुर्सत ही हुई थी कि 3 दिन से जारी लगातार बरसात के चलते नरसिंहपुर छिंदवाड़ा नागपुर मार्ग अब अवरुद्ध हो गया है । नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर स्थित धुवगट गांव के पास बहने वाले एक नाले में 28-29 अगस्त की रात हुई भारी बरसात का पानी बहने से उक्त पुल बीच मे से टूट गया है । पुल के टूटने से नरसिंहपुर छिंदवाड़ा नागपुर मार्ग से वाहनों की आवाजाही बन्द हो गई है ।
Previous
Related Articles
Leave a Comment
Warning! please config Disqus sub domain first!