होशंगाबाद में अलर्ट जारी

जिले में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी प्रसाशन अलर्ट
दिनभर रिमझिम शाम को तेज बारिश
-जिले में अभी तक 922 मिमी औसत वर्षा दर्ज
खबर नेशन / Khabar Nation
होशंगाबाद। जिले में पश्चिमी मानसून की सक्रियता के कारण शुक्रवार को दिनभर रुक रुककर रिमझिम बारिश होती रही। वही शाम 5 बजे से भारी बारिश का दौर चालू हो गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक जिले में अत्यधिक भारी बारिश होगी। इस दौरान गरज के साथ बिजली भी चमकेगी। इधर भारी बारिश की चेतावनी और पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के कारण तवा डैम के 13 गेट 15 फीट तक खोल दिए गए । जिससे लगभग 3 लाख क्यूसेक पानी प्रति सेकंड की रफ्तार से छोड़ा जा रहा है । तवा डैम का जलस्तर 1164 तक बढ़ने से तवा के सभी गेट खोल कर पानी छोड़ा जा रहा है । इधर डैम पर छोड़े जा रहा है पानी के कारण दिन भर में नर्मदा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है । जहां सुबह 9 बजे नर्मदा का जल स्तर सेठानी घाट पर 940 फीट था। जो रात 11 बजे 961 फीट पर पहुंच गया। प्रशासन ने जिले में अत्यधिक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। वही चेतावनी भी जारी कर दी की रात 12 बजे नर्मदा का जल स्तर अलार्म सेेे ऊपर पहुंच जाएगा। इससे बाढ़ का खतरा तटीय क्षेत्र में होगा। इसे लेकर प्रशासन ने सभी राहत बचाव की टीमों को सतर्क कर दिया है। लोगों को ही निचले क्षेत्रों में ना जाने की चेतावनी दी जा रही है।
अब तक 922 मिमी औसत वर्षा
जिले में अभी तक 922.0 मिमी औसत वर्षा हुई है। जबकि इसी अवधि में गत वर्ष 1131.7 मिमी वर्षा हुई थी। जिले में पिछले 24 घंटे में 96.3 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है।