सामाजिक कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई विधायक निधि से हुआ वेंटीलेटर स्थापित

तत्कालीन एसडीएम तथा विधायक चंदेरी का किया आभार व्यक्त
खबर नेशन / Khabar Nation
चंदेरी नगर के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ योगेश मिश्रा का सिविल अस्पताल चंदेरी में वेंटीलेटर की स्थापना को लेकर एक लंबे समय से लगातार प्रयास एवं पत्राचार कर रहा था| वेंटिलेटर की स्थापना के लिए डॉ योगेश मिश्रा द्वारा विधायक चंदेरी तथा सांसद डॉक्टर के पी यादव से पत्राचार तथा मौखिक रूप से वेंटीलेटर की स्थापना को लेकर निवेदन किया गया |
ज्ञातव्य हो कि विधायक चंदेरी द्वारा कोरोना संक्रमण काल में अपनी विधायक निधि की राशि वेंटिलेटर एवं मास्क सैनिटाइजर क्रय करने के लिए जारी की गई थी किंतु विधायक निधि की राशि का उपयोग यथा समय ना होने के कारण सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा असंवेदनशीलता को उजागर किया गया था | जिससे माननीय विधायक चंदेरी द्वारा नगर हित संवेदनशीलता दिखाते हुए विधायक निधि की राशि नौ लाख पचास हजार रु० वेंटिलेटर क्रय करने के लिए जारी कर दी।
हालांकि पूर्व में वेंटिलेटर की स्थापना को लेकर कई प्रकार की अटकलें एवं अड़चनों का सामना करना पड़ा |
चंदेरी के तत्कालीन एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा वेंटिलेटर की स्थापना को चंदेरी नगर हित में मानते हुए स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर विधायक चंदेरी की अनुशंसा पर वेंटिलेटर क्रय अनुमति प्रदान कर दी | एक लंबे प्रयास और विभिन्न अटकलों के बावजूद सिविल अस्पताल चंदेरी में विधायक निधी की राशि नौ लाख पचास हजार रुपये से वेंटिलेटर की स्थापना संभव हो सकी।
समाजसेवी डॉ योगेश मिश्रा सहित तत्कालीन एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान बीएमओ डॉ एम एल खरका स्वदेश समाचार पत्र तथा चंदेरी के गणमान्य नागरिकों के प्रयास से सिविल अस्पताल चंदेरी में वेंटिलेटर की स्थापना संभव हो सकी |वेंटिलेटर की स्थापना पर नगर के नागरिकों द्वारा तत्कालीन एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान तथा सामाजिक कार्यकर्ता डॉ योगेश मिश्रा का आभार व्यक्त किया गया |