केबिनेट द्वारा चमक विहीन गेहूं की खरीदी के निर्णय से किसानों में उत्साह : चौधरी


किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट का जताया आभार
खबर नेशन / Khabar Nation  


भोपाल। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने मंगलवार को प्रदेश कैबिनेट की बैठक में बेमौसम बारिश और ओलों से बर्बाद हुए चमक विहीन गेहूं को किसानों से ख़रीदने के निर्णय का स्वागत किया है। दर्शन सिंह ने किसान हितैषी निर्णय के लिए प्रदेश के किसानों की ओर से किसान हितैषी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश सरकार की सम्पूर्ण कैबिनेट का आभार व्यक्त किया है।
  श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गेहूं की ख़रीदी में बारिश के कारण ओले के कारण चमक विहीन, पतले गेहूं को भी किसानों से ख़रीदा जाएगा। प्रदेश में बेमौसम ओला-वृष्टि से आई आपदा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व राज्य सरकार किसान भाईयों के साथ है। प्रदेश सरकार किसानों को 32 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर की दर से राहत राशि प्रदान करेगी। किसानों को 25 से 35 प्रतिशत की स्थिति में भी राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी और 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान को 100 प्रतिशत मानते हुए राहत दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने 64 करोड़ के लगभग राशि रखी गई है।
दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि अभी तक के सर्वे अनुसार लगभग 70 हजार हेक्टेयर में नुकसान हुआ है और 4-5 जिलों का अभी आना बाकी है। सिंगल क्लिक के माध्यम से सारे जिलों में एक साथ किसानों को राशि भेजी जायेगी।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment