सिविल अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पोस्टमार्टम रूम में बुरी तरह से सड़ गया शव

 

 


मर्चूरी के डीप फ्रीजर में रखा था शव

 आनन-फानन में पोस्टमार्टम कर दफनाया

खबर नेशन / Khabar Nation  

सागर जिले के बीना के सिविल अस्पताल प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने दो दिन पहले पोस्टमार्टम के लिए एक अज्ञात शव अस्पताल की मर्चूरी में रखा था। दो दिन बात जब मर्चूरी को खोला गया, तो शव बुरी तरह से सड़ गया। शव में कीड़े लग चुके थे। इससे मर्चूरी के बाहर तक दुर्गंध आ रही थी। ऐसा इसलिये हुआ कि क्योंकि मर्चूरी का डीप फ्रीजर खराब था। शव का आनन-फानन में पोस्टमार्टम कर इसे दफना दिया गया। मर्चूरी में इस कदर दुर्गंध फैली थी कि डीप फ्रीजर के सुधार केे लिये अस्पताल आया तकनीशियन भी बुरी तरह सड़ चुके शव की बदबू से परेशान होकर सुधार का काम छोड़कर भाग गया। पता चला कि डीप फ्रीजर बारह दिन से काम नहीं कर रहा था, जबकि मर्चूरी की देख-रेख और इसके उपकरणों के सुधार की पूरी जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की होती है। सिविल अस्पताल प्रबंधन की इस गंभीर लापरवाही पर संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में सीएमएचओ, सागर से प्रकरण के संबंध में पूर्ण प्रतिवेदन मांगा है। साथ ही यह भी पूछा है कि डीप फ्रीजर कब खरीदा था और इसकी एनुअल मेंटेनेंस कांटेªक्ट (एएमसी) वगैरह है या नहीं ? मप्र मानव अधिकार आयोग के माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने ’एक अन्य मामले में भी संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

छेड़छाड़ से तंग छात्रा ने काटी हाथ की नस

सतना जिले के अमरपाटन स्कूल में कक्षा 11वीं की परीक्षा देने आई एक छात्रा ने गांव के ही एक लड़के की छेड़छाड़ से तंग आकर अपने हाथ की नस काट ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है। छेड़छाड़ के दौरान ही आरोपी ने छात्रा को ब्लेड देकर उकसाया था। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लेकर एसपी सतना से प्रकरण के संबंध में पूर्ण प्रतिवेदन मांगा है।


लिखें और कमाएं       
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment