भारतीय मजदूर संघ ने किया प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का स्वागत

शिक्षक संवर्ग के पदनाम और स्थाई कर्मियों के नियमित वेतन की लंबित मांगो को रखा
अमित सोनी। खबर नेशन / Khabar Nation
रायसेन,
भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष मुरारी लाल सोनी के नेतृत्व एक प्रतिनिधि मण्डल जिसमें रामबाबू, मोहरसिंह पाल,अमित त्रिपाठी,सन्तोष सक्सेना उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा एवं पूर्व केबिनेट मंत्री माननीय रामपाल सिंह ,बैरसिया विधायक विष्णु खत्री का अभिनंदन कर स्वागत किया।
वहीं प्रतिनिधि मण्डल ने सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधान अध्यापक के पदनाम प्रदान करने की लम्बित मांग को रखा तथा मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ,शिक्षक संघ, समग्र शिक्षक संघ, सहायक शिक्षक,शिक्षक सयुक्त मोर्चा, नियमित शिक्षक संघ, शिक्षक कांग्रेस, कर्मचारी कांग्रेस,के प्रतिनिधि मण्डल को मुख्यमंत्री से भेट हेतु दिनांक 31 अगस्त और 1 सितम्बर का समय प्रदान करवाने की मांग रखी गई। भारतीय मजदूर संघ द्वारा उपस्थित सभी लोगो को मास्क और सेनेटाईजर का वितरण भी किया गया।
श्री शर्मा के सामने रखी मांगें :-
■ प्राथमिक,माध्यमिक,उच्च माध्यमिक शिक्षको को 12 वर्ष की क्रमोनंति शीघ्र प्रदान की जाए।
■ आदिम जाति, वनविभाग आदि मे कार्यरत स्थायी कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान, तथा लम्बित अंतर की राशि का शीघ्र भुगतान, साथ ही इन्हे रिक्त पदो पर स्थाई शीघ्र किये जाने की।
■ पूरे मध्यप्रदेश मे आवंटन के अभाव मे इन स्थाई कर्मियो और दैनिक वेतन भोगियो को वेतन प्राप्त नही हुआ। जिसे शीघ्र प्रदान किया जावे।