कहीं दिग्विजय राज स्थापित करने की तैयारी तो नहीं

जिलाबदर राजू भदौरिया के समर्थन में प्रदर्शन 

जिला से लेकर मंत्रालय में बैठे अफसर और राजनेता हतप्रभ

संजय चौधरी / खबर नेशन / Khabar Nation

मात्र दो मामूली अपराधों की आड़ लेकर कांग्रेस नेता राजू भदौरिया का जिलाबदर मध्यप्रदेश सरकार की परेशानी का सबब बन गया है । जमीनी स्तर के नेता के गलत तरीके से जिलाबदर किए जाने को लेकर राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में इंदौर संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन भविष्य की राजनीति और रणनीति का खुलासा कर रही है । आज के प्रदर्शन को लेकर जिले से लेकर राजधानी तक के राजनेताओं और प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया है । इस मामले में खुफिया विभाग जानकारी एकत्रित नहीं कर पाया।
गौरतलब है कि इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में सुक्लया क्षेत्र के कांग्रेसी नेता राजू भदौरिया पर जिलाबदर कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा कर दी गई । भदौरिया पूर्व कांग्रेस पार्षद चिंटू चौकसे के अभिन्न मित्रों में शुमार किए जाते हैं । कांग्रेस नेताओं के आरोप हैं कि भाजपा के एक विधायक ने राजू भदौरिया पर जिलाबदर की कार्रवाई करवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था । भदौरिया के खिलाफ आम जनता की समस्या से संबंधित धरना आंदोलन के दौरान मारापीटी को लेकर मामूली धाराओं के दो प्रकरण दर्ज किए गए हैं । 
प्रदर्शन में जुटी भीड़  चिंटू चौकसे और कांग्रेस की भरपूर मेहनत की और इशारा कर रही है । कांग्रेस का आम कार्यकर्ता भी इस राजनीतिक इशारें पर की गई प्रताड़ना के खिलाफ मुखर हो उठा । गौरतलब है कि इस प्रदर्शन में दिग्विजय सिंह की सहमति चौंकाने वाला घटनाक्रम रही  ।
अगर भविष्य की राजनीतिक संभावना पर गौर किया जाए तो यह प्रदर्शन दिग्विजय सिंह गुट को मध्यप्रदेश की राजनीति में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस बहाने चिंटू चौकसे की शहर कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर की जा रही दावेदारी को भी मजबूत आधार मिल सकता है ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment