यह कैसा शिवराज : मंदिर गिराने जेसीबी लेकर पहुंचा कॉलोनाइजर, लोगों ने जताया विरोध


मंदिर बनाने वालों को कॉलोनाइजर की धमकी, फेंसिंग तोड़ी
- कॉलोनाइजर के झूठे वादे पर रहवासियों ने किया था मंदिर का निर्माण

खबर नेशन / Khabar Nation

होशंगाबाद। चक्कर रोड स्थित विनायक नगर के लोगों ने कॉलोनाइजर के झूठे आश्वासन बाद कॉलोनी में मंदिर का निर्माण शुरू किया था। लेकिन मंगलवार सुबह कॉलोनाइजर के लोग जेसीबी लेकर निर्माणाधीन मंदिर गिराने पहुंच गए। यह देखते हुए कॉलोनी के लोगों ने विरोध जताया तो कॉलोनाइजर के लोगों ने रहवासियों को अपशब्द कहते हुए धमकियां देना शुरू कर दिया। निर्माणाधीन मंदिर हटाने का तीखा विरोध देखते हुए कॉलोनाइजर के लोगों को पीछे हटना पड़ा लेकिन वे मंदिर की फेंसिंग तोड़ कर वापस चले गए। इसके बाद कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनाइजर के खिलाफ एसडीएम और पुलिस में शिकायत दर्ज की। वहीं निर्माण मंदिर निर्माण स्थल पर विरोध शुरू कुछ समय तक सांकेतिक धरना भी दिया। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि हमने कॉलोनाइजर हरि शर्मा, विनीता तिवारी सहित अन्य साझेदार से प्लाट खरीदे थे। उस समय कॉलोनाइजर ने सड़क बिजली पानी मंदिर गार्डन आदि की सुविधा देने का वादा किया था। लेकिन कई सालों बाद भी कॉलोनाइजर ने कोई सुविधा नहीं दी। सालों से हम कॉलोनी में एक मंदिर निर्माण की मांग कॉलोनाइजर से कर रहे थे लेकिन वह सभी बार-बार झूठा आश्वासन दे कर मामला टाल देते थे। कुछ दिनों से कॉलोनी के सभी लोग कॉलोनाइजर द्वारा पूर्व में बताई गई मंदिर की जगह पर ही एक छोटा सा मंदिर खुद अपने पैसों से निर्माण कर रहे थे। लेकिन मंगलवार को कुछ लोग जेसीबी लेकर आए और मंदिर की दीवार तोड़ने का काम शुरू कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने कहा कि हम कॉलोनाइजर हरि शर्मा के निर्देश पर आए हैं। उन्होंने दो बुजुर्ग लोगों को गालियां देकर कई प्रकार की धमकियां भी दी हैं। जिसकी शिकायत की गई है।

रोड, नाली, बिजली सुविधा तक नहीं दी
विनायक नगर की अर्चना यादव, सीमा, मोनिका, सुनीता, ललिता सराठे, मनोरमा, दुर्गा, श्री बाई, दीपा यादव शांति यादव आदि ने बताया कि  कॉलोनाइजर हरि शर्मा, विनीता तिवारी सहित  साझेदार प्लाट बेच रहे थे तो कई झूठे आश्वासन दिए। कॉलोनी में सीसी रोड, अंडर ग्राउंड ड्रेनेज सात आठ सालों में आज तक नहीं बनी। बिजली का ट्रांसफार्मर निकाल लिया गया। मंदिर गार्डन जैसी कई सुविधाओं को देने की बात कहीं लेकिन आज तक यहां टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के नियम अनुसार कोई भी सुविधा नहीं दी गई। कई बार मांग करने पर कॉलोनाइजर हरि शर्मा तो हमें कॉलोनी से बाहर निकालने की धमकी तक दे चुके हैं। मंगलवार को भी हरि शर्मा के ही लोगों ने दो बुजुर्ग को धमकी देकर कॉलोनी से निकालने की बात कही है।

झूठे वादों की ही पहचान है कॉलोनाइजर हरि शर्मा
कॉलोनाइजर हरि शर्मा कि खुद व्यक्तिगत और साझेदारों के साथ मिलाकर शहर में एक दर्जन कालोनियां है। ऐसी कोई भी कॉलोनी नहीं है जहां लोगों को कॉलोनाइजर हरि शर्मा और उनके साझेदारों से शिकायत ना हो। स्थिति यह है कि व्यक्तिगत तौर पर इन कालोनियों में रहने वाले लोग कॉलोनाइजर हरि शर्मा की शिकायत तो करते हैं लेकिन राजनीतिक और पैसों की पहुंच के कारण पुलिस और प्रशासन कार्रवाई कार्रवाई नहीं करता। जबकि कॉलोनाइजर के झूठे वादों के कारण इनकी कॉलोनी में  रहने वाले लोग कई परेशानियां झेल रहे हैं।

कॉलोनाइजर की शिकायत की लिस्ट लंबी
- हरदा बायपास रोड स्थित ग्लोबल पार्क कॉलोनी में 26 अगस्त को चोरी हो गई। रहवासियों ने कॉलोनाइजर हरि शर्मा के ऊपर आरोप लगाया कि उन्होंने झूठे वादे करके प्लाट बेच दिए। कवर्ड बाउंड्री वॉल, सीसीटीवी कैमरे सहित विभिन्न सुविधाएं नहीं दी। इस कारण चोरी और असामाजिक तत्वों का डेरा यहां जमा रहता है।
- रसूलिया स्थित एक कॉलोनी में तो कॉलोनाइजर ने सरकारी गोहे पर प्लाट काट दिए हैं। कॉलोनी के निकट स्थित किसान का रास्ता बंद कर दिया था। लंबी शिकायतों और विवाद के बाद मामला सुलझ सका।
- पहाड़िया के पास निर्मल होम्स कॉलोनी में कुछ प्लॉट नहर के नजदीक  या ऊपर काट दिए गए। यहां मुख्य सड़क तक पहुंच मार्ग भी नहीं बनाया। यहां के लोग आज भी कई सुविधाओं को लेकर परेशान हैं।
- चक्कर रोड से छोटी पहाड़िया की तरफ जाने वाले मार्ग पर भी कॉलोनाइजर ने कॉलोनी के प्लाट काटे थे। लेकिन यहां आज तक न पक्की सड़क बनाई गई ना ही बिजली की सुविधा दी गई।

 

मेरी कॉलोनी के लोग नहीं है
- जिन लोगों ने मंदिर गिराने का आरोप लगाया है वह मेरी कॉलोनी के लोग नहीं है। मैंने उन लोगों को वहां प्लाट नहीं बेचे हैं। विनायक नगर का नाम भी उन्हीं लोगों ने रखा है। जिस स्थान पर वहां के लोग मंदिर का निर्माण कर रहे थे वहां हमारी कॉलोनी के प्लाट की जगह है। वह लोग उस स्थान पर मंदिर के नाम पर अतिक्रमण कर रहे थे। जिसे हटाने की बात कही गई थी। विवाद जैसी कोई स्थिति नहीं थी।
-हरि शर्मा, कॉलोनाइजर

शिकायत मिली है, कार्रवाई करेंगे
- विनायक नगर के लोगों द्वारा एक आवेदन दिया गया है। जिसमें कॉलोनाइजर हरि शर्मा सहित अन्य लोगों द्वारा मंदिर गिराने, गाली गलौज, धमकी की शिकायत की गई है। जांच के बाद संबंधित पर कार्रवाई की जाए।
- हेमंत, श्रीवास्तव देहात थाना टीआई

Share:


Related Articles


Leave a Comment