कांग्रेस की फुटव्वल कहीं फिर ना डुबो दे पार्टी की लुटिया


मांधाता में अपने चेले की जीत सुनिश्चित करने के लिए अरुण यादव कर सकते है कमजोर प्रत्याशी की पैरवी
अजीत लाड / खबर नेशन / Khabar Nation

खण्डवा। जिले की मांधाता विधानसभा की सीट कांग्रेस विधायक नारायण पटेल के इस्तीफे के बाद खाली हुई है जिस पर भाजपा ने जहां कांग्रेस से विधायकी छोडकर आये नारायण पटेल को उम्मीदवार घोषित कर कांग्रेस को शुरुआती दौर में ही पछाड़ दिया है वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता अब तक कोई भी एक चेहरा तय नहीं कर पाए हैं । इसको लेकर क्षेत्र में कांगेस की पकड कमजोर होती जा रही हैं। मान्धाता के उपचाुनाव को लेकर कांग्रेस मे मची इसी आपाधापी में उम्मीदवारी के ऐलान के पूर्व कांग्रेस दावेदार भोपाल मे जमा हुये थे ।जिसके लिए बुरहानपुर खरगोन के साथ खण्डवा के नेता पहुचे थे। अरूण यादव गुट ने लगभग  200 नेताओ का जमावडा लगाकर किसी एक को टिकट देने की मांग की ।  अरूण यादव गुट की यह मशक्कत देख कर क्षेत्र में यह चर्चा पुन: शुरू हो गई है कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यादव अपने खास चेले रहे नारायण पटेल को फायदा पहुचाने के लिए कांग्रेस से कमजोर उम्मीदवार की पैरवी कर रहे हैं। 

   कांग्रेस मे 175 मांधाता विधानसभा क्षेत्र के होने वाले उप चुनाव लेकर प्रत्याशी की घोषणा कभी भी हो सकती है। उम्मीदवारी की आस लगाए नेताओ की धडकने बढ गई है । प्रत्याशी की घोषणा के पहले मांधाता से उम्मीव्दारी चाहने वाले नेता सोमवार को भोपाल पहुचे थे। इनके साथ  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव एवं पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव भी भोपाल पहुचे । बताया जाता है कि मांधाता से कांग्रेस की ओर से  उम्मीदवारी का दावा करने वाले कांग्रेस नेता नारायणसिह तोमर, श्याम यादव अवधेश सिसौदिया , अमिताभ मण्डलोई, जितेन्द्रसिह चौहान, गजेन्द्रसिह सोलंकी, राजबहादुर सिह आदी के साथ भोपाल थे, इनके साथ ही अन्य कई नेता जिनमे जिला अध्यक्ष ग्रामिण ओंकार पटेल जिला अध्याक्ष शहर इन्दलसिह पंवार पूर्व विधायक रविन्द्र महाजन , अजय रघुवंशी भी भोपाल पहूचे थे। मांधाता के अलावा खण्डवा एवं बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र से यादव गुट के छोटे बडे नेता भी बडी संख्या मे भोपाल पहुचे  यादव बन्धुओ के नेतृत्व मे इन दावेदारो ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की और  जितने दावेदार मौजूद थे उनमे से किसी एक को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग करते हुये कहा कि उनमें से उम्मीदवार बनाये जाने पर सभी एकजुट होकर काम करेंगे । तभी कांग्रेस उपचुनाव जीत सकेगी। भोपाल पहुचे सभी नेता यादव समर्थक बताये जा रहे है। खबर है कि पूर्व सीएम कमल नाथ  ने पार्टी के सर्वे मे मिले फीडबैक के आधार पर प्रत्यासी का चयन होने की बात कही है और सभी को अपने अपने क्षेत्र मे काम करने के निर्देश दिये है।
          
 समुचे घटनाक्रम के पीछे अरूण यादव के घोर विरोधी रहे पुरनी परिवार को हाशिये पर रखने अपने चेले नारायण पटेल को अपरोक्ष रूप से फायदा पहुचाने की मंशा बताई जा रही है। सूत्र बताते है कि सर्वे मे पूर्व विधायक राजनायण सिंह पुरनी एवं उत्तमपाल सिंह का पक्ष भारी दिखाई दे रहा है इसी कारण यादव समर्थक खण्डवा बुरहापुर और खरगोन जिले के कांग्रेस नेताओ की फौज भोपाल पहुची थी बताया जा रहा है कि  पूर्व सीएम कमलनाथ समूचे मामले मे सख्त रूख अख्तियार  किये हुये है । अब देखना होगा कि सोमवार का शक्ति प्रदर्शन किनके चेहरों पर रंग जमाता हैं और किनका रंग उडाता हैैं। उम्मीद की जा रही हैं कि उस सप्ताह ही कांगेस की दुसरी सुची भी जारी कर दी जायेगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment