शिवराज जी क्या इन्हें माफिया मानेंगे ?

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नजदीकियों से लेकर खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह का पूरा परिवार जुटा अवैध उत्खननकर्ताओं के संरक्षण में

जातिगत समीकरण साधने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का भी वरदहस्त

खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश के खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह का पूरा परिवार पन्ना जिले के अवैध उत्खनन कर्ताओं के संरक्षण में जुट गया है । यूं तो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान माफियाओं को जमीन में गाड़ने की चुनौती देते रहते हैं , लेकिन पन्ना जिले के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में शिवराज के इस दावे को लेकर हंसी छूट जाती है । वजह इन माफियाओं पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नजदीकी परिजनों और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का वरदहस्त है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पन्ना जिले की केन नदी पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है । सरकारी रिकॉर्ड में यह ठेका होशंगाबाद जिले के रश्मित मल्होत्रा का बताया जा रहा है। जिन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नजदीकी परिजनों का पूरा संरक्षण मिला हुआ है । सो यहां जमकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नजदीकी परिजनों के संरक्षण को मूक समर्थन देता हुआ देखकर खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के भी नज़दीकी परिजन भी पत्थर , हीरा, ग्रेनाइट,गिट्टी पत्थर, लाइमस्टोन के अवैध उत्खनन में जुट गए हैं। इस सारे कामकाज को खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के भाई लोकेन्द्र प्रताप सिंह देखते हैं। बताया जाता है कि बिना टीपी के लगभग दो हजार रेत डंपर उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद , कानपुर , लखनऊ,बांदा और मध्यप्रदेश के रीवा, सतना, दमोह सागर तक जाते हैं । इसके अलावा अन्य खनिजों का भी जमकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है । जिसमें खनिज मंत्री के नजदीकी परिजनों में शामिल ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, सत्येन्द्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह,रजऊ राजा , सिलौना वाले बुंदेला, उपेन्द्र प्रताप सिंह का संरक्षण प्राप्त है । इसी के साथ ही कांग्रेस से जनपद अध्यक्ष रहे रेत कारोबारी के तौर पर भरत मिलन पांडे भी अपना संरक्षण दिए रहते हैं । 

क्षेत्रीय लोगों से चर्चा के अनुसार इस कोरोना संक्रमण काल मे भी अवैध उत्खननकर्ता थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रेत माफियाओं ने ना तो गोचर की भूमि छोड़ी है और ना ही नियम कायदों का पालन कर रहे हैं। नदी में प्रतिबंध के बावजूद जे सी बी, पोकलेन,हाइवा से रेत का उत्खनन किया जा रहा है। पुलिस,जिला प्रशासन,परिवहन विभाग, खनिज विभाग यह सब होता देखकर आंखें बंद किए बैठा है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कलेक्टर के समक्ष शिकायत भी की गई है पर उच्च राजनैतिक दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। संलग्न वीडियो लिंक देखकर हालात समझे जा सकते हैं। 
https://youtu.be/NiyZEsrsIDc


https://youtu.be/KQNoP_BT7-w

इसी के साथ ही भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी खनिज के अवैध उत्खनन कर्ताओं को संरक्षण दिए हुए हैं।  वीडी शर्मा मध्यप्रदेश के खजुराहो संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं । जिनके संसदीय क्षेत्र में पन्ना जिला भी शामिल है । ब्राम्हण वोटरों की अच्छी खासी संख्या के बाबजूद सुरक्षित जीत के लिए ठाकुरों की मदद इस संसदीय क्षेत्र पर महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है । हांलांकि ठाकुर वोटर कम हैं लेकिन आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के वोटरों पर ठाकुरों का प्रभाव जीत में मददगार बन जाता है । इसके चलते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के माध्यम से अपनी चौसर फिट रखे हुए हैं ।
जब इस बारे में खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह से चर्चा की तो उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि यह सब फालतू की बातें हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment