तो पन्ना कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने क्यों नहीं करवाया पोस्टमॉर्टम ?

मामला कोरोना संक्रमण काल में नदी में बहाई गई लाशों का
खबर नेशन / Khabar Nation

कोरोना संक्रमण काल में नदी में बहाई जा रही लाशों को लेकर मध्यप्रदेश सरकार लीपापोती करते हुए रक्षात्मक मुद्रा में आ गई है । मामला पन्ना जिले की रुंज नदी में बहते मिले दो शवों का है। खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने सरकार की तरफ से पक्ष रखते हुए दावा किया है कि दोनों मौतें सामान्य हैं और कोविड 19 से संक्रमित नहीं थी। उन्होंने कहा कि जांच प्रतिवेदन में मृतकों के परिजनों द्वारा लाशों को परंपरानुसार नदी में प्रवाहित करना बताया गया है। क्षेत्रीय परंपरानुसार शवों का अग्निदाह नहीं किया गया।

खबर नेशन ने जब इस मामले में तथ्यों की जानकारी ली तो जिला प्रशासन द्वारा लीपापोती के प्रमाण मिले। जिला प्रशासन ने जल्दबाजी में दण्ड प्रक्रिया संहिता (Crpc) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए शवों का पोस्टमार्टम ही नहीं करवाया। इस मामले में पन्ना कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बिना पोस्टमॉर्टम के शवों को दफनाने की प्रक्रिया पूरी करवा दी।

गौरतलब है कि खनिज एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के जारी वक्तव्य के अनुसार कतिपय समाचार पत्र में छपी खबर का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वंय मे जाकर मौके का मुआयना किया है।

श्रम मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, पन्ना एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी अजयगढ़ जिला पन्ना के प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार रुंझ नदी में मिले दो शवों में एक शव कल्लू अहिरवार पिता बोधन अहिरवार उम्र 75 वर्ष निवासी ग्राम बीहर सरवरिया नहराई पुरवा का है और दूसरा शव शिवराम अहिरवार पिता टिडिया अहिरवार उम्र 90 वर्ष निवासी बाबूपुर थाना नरैनी हाल निवासी बीहर सरवरिया अजयगढ़ का है।

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि स्थानीय व्यक्तियों से शवों की पहचान होने के बाद उनके परिवार वालों को बुलाया गया। कल्लू अहिरवार तनय बोधन अहिरवार उम्र 75 वर्ष के पुत्र रामस्वरूप, उनके भाईयों, समाज के व्यक्तियों, सरपंच तथा सचिव ने यह स्पष्ट किया कि कल्लू अहिरवार विगत तीन वर्षों से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे, जिससे उनकी मृत्यु 5 मई, 2021 को घर पर हो गई थी। उनके परिवार वाले एवं गांव के लोगों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में परंपरा है कि जिसकी मृत्यु कैंसर या गंभीर बीमारी से हो जाती है। ऐसे व्यक्ति के शव का दाह संस्कार न किया जाकर नदी के जल में प्रवाहित कर देते हैं। इसी परंपरा के चलते कल्लू अहिरवार को रुंझ नदी के जल में प्रवाहित कर दिया गया था।

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि दूसरे व्यक्ति श्री शिवराम तनय टिडिया अहिरवार उम्र 90 वर्ष निवासी बाबूपुर हाल निवासी बीहर सरवरिया अजयगढ़ की उम्र अधिक हो जाने से 7 मई, 2021 को सामान्य मृत्यु हुई है। शिवराम तनद टिडिया अहिरवार जो कि सफेद दाग जैसी बीमारी से ग्रसित थे। क्षेत्र की परंपरा अनुसार इनके शव का भी अग्नि संस्कार न करते हुए 8 मई, 2021 को रुंझ नदी के जल में प्रवाहित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक प्रतिवेदन के अनुसार यह स्पष्ट किया गया है कि दोनों व्यक्तियों की मृत्यु कोविड-19 से नहीं होना बताया गया है।

खबर नेशन के पास मौजूद दस्तावेजों के अनुसार पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा द्वारा राज्य सरकार को इस संबंध में भेजा गया जांच प्रतिवेदन , पुलिस अधीक्षक जिला पन्ना द्वारा पुलिस मुख्यालय को भेजा गया विवरण , अनुविभागीय दंडाधिकारी अजय गढ़ जिला पन्ना एवं तहसीलदार अजयगढ़ जिला पन्ना का विवरण , दोनों मृतकों के संबंध में पंचनामा मौजूद है । इस पूरे जांच प्रतिवेदन में कहीं भी पोस्टमार्टम शब्द का उपयोग नहीं किया गया है ।

आखिर क्या कारण है कि पोस्टमार्टम नहीं किया गया ? जब इसको लेकर पुलिस अधीक्षक पन्नाधर्मराज मीणा से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम प्राकृतिक मृत्यु का नहीं करवाया जाता है । जब उनसे इसका कारण विस्तार से बताने को कहा तो उन्होंने टालमटोल करते हुए यह कह दिया कि मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है ।

इस संबंध में पन्ना जिलाधीश संजय मिश्रा से चर्चा की तो उन्होंने भी पुलिस अधीक्षक से मिलती जुलती बात कही । 

इस मामले में इंदौर उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अभिभाषक जय हार्डिया का कहना है कि किसी भी अवस्था में मृत देह के लावारिस मिलने और उनके परिजनों को दाह संस्कार के लिए सौंपने के पूर्व पोस्टमार्टम करवाया जाना आवश्यक है । उन्होंने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत इसके प्रावधान दिए गए हैं ।

इसे भी पढ़ें - 

मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का डर या.....?
ऑफ द रिकॉर्ड  May 12, 2021

Khabar Nation / खबर नेशन

सारी खुदाई एक तरफ,जोरु का भाई एक तरफ

फिर मंत्री किस बात के

अंदाज बदलने तैयार नहीं शिव के गण

See Read More: http://khabarnation.com/Off%20the%20record/Mp-Cs-Iqbal-Fear 

Share:


Related Articles


Leave a Comment