हरदा कांग्रेस के पूर्व विधायक आर के दोगने कोरोना संक्रमित

 

 

अंकुश विश्वकर्मा / खबर नेशन/  Khabar Nation

 

 

 हरदा। गुरुवार को दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसमें एक कांग्रेस के पूर्व विधायक आर के दोगने शामिल हैं। डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि गुरुवार देर शाम को जिला अस्पताल की ट्रू नॉट मशीन से एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जो पम्प इंजन रोड मानपुरा निवासी 55 वर्षीय कांग्रेस के पूर्व विधायक की है। डॉ. किशोर नागवंशी ने बताया कि गुरुवार को कुल 187 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। एम्स भोपाल से एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 177 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव एवं हॉस्पिटल की ट्रू नॉट मशीन से 9 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। पॉजिटिव रिपोर्ट हंडिया निवासी 70 वर्षीय महिला की है। गुरुवार को 261 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 7535 में से 6627 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। 908 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या 75 है। 237 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 6 मरीजों की मृत्यु हो चुकी हैं। 3 हजार 840 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है। डॉ. नागवंशी ने बताया कि गुरुवार को कोविड केयर सेंटर पॉलिटेक्निक कॉलेज, कोविड केयर सेंटर टिमरनी तथा कोविड केयर सेंटर सीनियर बालिका छात्रावास खिरकिया से 16 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौंटे, जिनमें बायपास रोड हरदा निवासी 38 वर्षीय पुरुष,  वार्ड नंबर 5 टिमरनी निवासी 35 वर्षीय पुरुष, ईडब्ल्यूएस कॉलोनी हरदा निवासी 28 वर्षीय पुरुष, गढ़ीपुरा हरदा निवासी 78 वर्षीय पुरुष, कुसिया हंडिया निवासी 15 वर्षीय बालक, रहटगांव टिमरनी निवासी 24 वर्षीय पुरुष एवं 21 वर्षीय पुरुष,  छीपाबड़ निवासी 60 वर्षीय पुरुष, 56 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय पुरुष, 56 वर्षीय पुरुष, 29 वर्षीय पुरुष, 30 वर्षीय पुरुष, 60 वर्षीय पुरुष, 32 वर्षीय पुरुष एवं 27 वर्षीय पुरुष शामिल है। सभी को सात दिनों तक घरों में होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई।

Share:


Related Articles


Leave a Comment