फ़िल्म प्रेम तपस्या में नजर आएंगे अभिनेता कुंदन सिंह

खबर नेशन / Khabar Nation
मुम्बई: विजय फ़िल्म प्रोडक्शन वर्ल्ड के बैनर तले बन रही परिवारिक फ़िल्म प्रेम तपस्या की शूटिंग लखनऊ मे चल रही है जिसमे भोजपुरी फिल्म के अभिनेता गायक समर सिँह, बॉलीवुड अभिनेता कुंदन सिँह,अभिनेत्री चांदनी सिँह, अलिसा बोस, नीलम पांडे, अनीता सहगल मुख्य भूमिका मे नज़र आएंगे..
इस फ़िल्म मे अन्य सहयोगी कलाकार रियाज़ इंडियन, आदिति आनंद नज़र आएंगे, शशि सागर, अंजलि सुमित कश्यप, विक्की मिश्रा, सरोज गुप्ता हैँ
फ़िल्म का लेखन व निर्देशन मनोज हंसराज संजीव श्रीवास्तव का है डांस कानू मुखर्जी का है फाइट राहुल और डायरेक्टर और फोटोग्राफी साजिद शेख है!
मनोज हंसराज भोजपुरी फ़िल्म जगत के काफी प्रसिद्ध लेखक हैँ जिन्होंने ससुरा बड़ा पैसा वाला (मनोज तिवारी स्टार्र) सहित कई सुपरहिट फ़िल्म लिख चुके हैँ
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री मे अश्लीलता का एक टैग लगा हुआ है जिसके कारण भोजपुरी फ़िल्म देखने से एक ख़ास वर्ग परहेज करते हैँ,लेकिन प्रेम तपस्या एक ऐसी फ़िल्म है जिसे पुरे परिवार के साथ देखा जा सकता है! यह कहना है बॉलीवुड अभिनेता कुंदन सिँह का!
आपको बता दे की कुंदन बिहार के रहने वाले हैँ जिन्होंने छत्तीसगढ़ से रंगमंच के माध्यम से अपने फ़िल्मी सफर की शुरुआत की हिंदी फ़िल्म जगत मे कई मशहूर सीरियल करने के साथ साथ कुंदन राजस्थानी फिल्मो मे भी बतौर हीरो काम कर रहे इसके अलावा छत्तीसगढ़ की फिल्मो मे भी कुंदन सक्रिय है!
भोजपुरी फ़िल्म प्रेम तपस्या कुंदन की पहली फ़िल्म है और इस फ़िल्म के ज़रिये कुंदन ने इस इंडस्ट्री मे भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा चुके हैँ!कुंदन बताते हैँ की फ़िल्म से जुड़े निर्माता विजय सिँह भदौरिया निर्देशक लेखक मनोज हंसराज संजीव श्रीवास्तव अर्पित सिँह को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस रोल के लिए चुना...
लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999