नेत्रहीन बच्चों को बांटे लेपटॉप बेग और गीत सुनाकर किया मनोरंजन

मनोरंजन Oct 02, 2022

खबर नेशन / Khabar Nation     

इंदौर: नेत्रहीन बच्चों को उनकी जरूरत की सामग्री वितरित करने के साथ गीत संगीत की महफ़िल से खूब मनोरंजन किया गया। शहर की अग्रणी महिला संस्था "मेरी सहेली क्लब" पिछले कई वर्षों से अपने चेरिटी फंड में से प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद संस्थान को उनकी आवश्यकता अनुसार मदद करती रहती है। प्रकाश नगर स्थित नेत्रहीन बच्चों की संस्था "हेलन केलर ब्लाइंड स्कूल" में सुबह के वक़्त अलग ही नज़ारा था। मेरी सहेली क्लब की सरला मेंघानी, नीता दास और कंचन वाधवा व अन्य पदाधिकारियों ने हेलन केलर ब्लाइंड सेंटर के बच्चों को लेपटॉप के बैग वितरित किये जिनकी उन्हें बहुत जरूरत थी, जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर सिंगर सरला मेंघानी ने बच्चों के मनोरंजन हेतु चुनिंदा प्रेरणादायी गीत सुनाए। सरला मेघानी ने फिल्मी गीत "आ चल के तुझे, मैं ले के चलूँ, इक ऐसे गगन के तले जहाँ ग़म भी न हो, आँसू भी न हो, बस प्यार ही प्यार पले" सुनाया तो बच्चों ने भी उनका पूरा साथ दिया। स्कूल की प्राचार्या 'संजीवनी डोबाल मेडम' ने 'मेरी सहेली क्लब' का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा नेत्रहीन बच्चों का स्वस्थ मनोरंजन करना और उनके चेहरे पर मुस्कान लाना मतलब ईश्वर को प्रसन्न करने के समान है।

 

लिखें और कमाएं
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment