भारी बारिश के बावजूद कांग्रेसियों ने किया रेल रोको आंदोलन

एक जगह Jun 27, 2023

भाजपा नेताओं के दबाव में प्रशासन ने कांग्रेसियों को नहीं पहुंचने दिया ट्रैक पर

कांग्रेसियों ने पुलिस प्रशासन रेल प्रशासन और सरकार के
खिलाफ की जमकर नारेबाजी की

कांग्रेस ने प्रशासन के आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त किया

ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य 20 जुलाई तक पूरा नहीं हुआ
तो फिर से करेंगे रेल रोको आंदोलन: प्रदीप अहिरवार

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल,  प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार के नेतृत्व में आज रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण और अंडर ब्रिज की मांग को लेकर कुरवाई विधानसभा क्षेत्र और बीना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ मंडी बामोरा रेल क्रॉसिंग के गेट पर रेल रोको आंदोलन कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बीते दिनों भोपाल डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर आमजन को होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की मांग रखी थी, साथ ही कहा था कि मांग पूरी नहीं होने पर रेल रोको आंदोलन किया जाएगा, इसी तारतम्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए रेल फाटक पर प्रदर्शन किया। श्री अहिरवार ने एक बार फिर भाजपा विधायक और पूर्व विधायक पर लगाए आरोपों को दोहराया
श्री अहिरवार ने कहा कि रेलवे प्रशासन की घोर लापरवाही और लेटलतीफी के कारण गेट क्रमांक 300 रेलवे क्रॉसिंग पर पठारी मंडी बामोरा मार्ग पर ओवर ब्रिज का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। जिसके चलते इस क्षेत्र के रहवासियों को आवाजाही में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से क्षेत्र की जनता में खासा आक्रोश है। कांग्रेस लगातार ओवर ब्रिज निर्माण की मांग कर रही है, लेकिन रेलवे का इस तरफ जरा भी ध्यान नहीं है जिसके चलते रेल रोको आंदोलन किया गया।
श्री अहिरवार के नेतृत्व में आयोजित आंदोलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। हालांकि वहां पुलिस प्रशासन और रेलवे प्रशासन मुस्तैदी से मौजूद रहा। सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने किसी को भी रेलवे ट्रैक पर नहीं जाने दिया। भारी बारिश होने के बावजूद भी कांग्रेसजन प्रदर्शन में सम्मिलित हुए। प्रशासन ने कांग्रेसजनों को रेल की पटरी तक नहीं जाने दिया और जल्द ही ओवरब्रिज के निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया, इसके बाद आंदोलन को समाप्त कर दिया गया। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि जल्द ओवर ब्रिज का काम शुरू नहीं किया गया तो 20 जुलाई के बाद फिर से रेल रोको आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदार रेलवे विभाग होगा। श्री अहिरवार ने क्षेत्रीय भाजपा सांसद, विधायक और पूर्व विधायक पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाये।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment