बेतवा ने दिखाया विराट रूप, कोंडी- पगनेश्वर के आसपास के गांवों में पहुंचा बाढ़ का पानी

एक जगह Aug 31, 2020


 ग्रामीणों के मकान सहित कई शासकीय भवन भी बाढ़ के पानी में डूबें
खबर नेशन / Khabar Nation
अमित सोनी।
रायसेन,
जिले में लगातार बारिश होने से बेतवा ने विराट रूप धारण कर लिया है जिससे जिले में बाढ़ से लोगों को अपनी जान की दो- दो आन पड़ी है। बताया जा रहा है कि विगत दिनों की बारिश से बरगी बांध, तवा बांध, भदभदा,बारना बांध, कलियासोत आदि बांधों  से लगातार पानी  छोड़े जाने के कारण बेतवा और नर्मदा का जल स्तर  बढ़ गया है। वहीं मुख्यालय से 12 किमी दूर कोड़ी और पगनेश्वर के पुल बनने से पुल पर तो पानी नहीं पहुंचा लेकिन खेतों के सहारे और पुराने पुल के डूब जाने से  ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे  हालात निर्मित हो गए हैं और लोगों को बचाने का कार्य  लगातार  प्रशासन द्वारा  किया जा रहा है। पगनेश्वर से अंदर धोबा खेड़ी  मैं कई मकान डूब गए हैं उनका एनडीआरएफ टीम द्वारा  रेस्क्यू  किया जा रहा है। परमेश्वर पर स्थित  शासकीय स्कूल सहित, पशु स्वास्थ्य केंद्र पूर्णता : डूब चुका है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंदर  के ग्रामीण क्षेत्रों में कितना पानी भर गया है। वहीं विगत 48 घंटों से बारिश ने राहत की सांस लोगों तक पहुंचाई है और जनता भी ईश्वर से प्रार्थना कर रही है कि अब बारिश यहीं पर थम जाए। क्योंकि किसानों को भी इस बाढ़ का खामियाजा  भुगतना पड़ रहा है और प्रशासन,अधिकारी, जनप्रतिनिधि भी लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और अंदाजा लगाया जा रहा है कि कितना नुस्कान हो चुका है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment