सरकार बाढ़ प्रभावितों के साथ

एक जगह Aug 31, 2020

कहा विधायक आशीष शर्मा ने

देवास से कल्कि राज डाबी
खबर नेशन / Khabar Nation
भारी बारिश से बाढ़ आपदा पीड़ित क्षेत्र को हुए नुकसान को जायजा लेने व राहत पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने के पूर्व, क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा के निर्देशन में, जिला कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, जिला पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी, एसडीओपी बृजेश सिंह कुशवाहा, नेमावर थाना प्रभारी नीता देहरवाल, सोमवार देर रात तक,  नेमावर की निचली बस्तियों का व नर्मदा तटीय क्षेत्र के बाढ से प्रभावित हुए रहवासियों से हुए मुलाकात कर नुकसान को लेकर जायजा लिया। क्षेत्रीय विधायक  आशीष शर्मा ने कहा कि सरकार आपके साथ हैं हर संभव मदद शासन स्तर से की जा रही है  क्षेत्र में सर्वे के लिए टीम गठित की गई है।खातेगांव के नेमावर में वार्ड क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 3 के बाढ़ पीड़ित से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दीया आपके हर एक सामग्री जो नष्ट हुई है उसकी भरपाई आपका मामा करेगा इस विपदा की घड़ी में मां नर्मदा ने आपके कोई जान मान की नुकसानी ना ना ही हुई है इसके पीछे एक कारण यह भी है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा जिन लोगों के मकान बन गए थे उन्होंने अपनी छत पर पहुंच कर अपनी जान बचाई मैं मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद इस मंच के माध्यम से या फिर करना चाहूंगा कि उनके द्वारा यति योजना चलाई जा रही है जिसमें 7 परसेंट राशि भारत सरकार वाह 40% राशि राज्य सरकार के माध्यम से दी जाती है ऐसे हजारों  लाखों लोगों का आवास इस योजना से बना है कहीं ना कहीं यह भी वरदान साबित हो रही है

Share:


Related Articles


Leave a Comment