आपदा बचाव दल ने गर्भवती को उफनती नदी पार कराया

 
खबर नेशन / Khabar Nation / अर्पित उपाध्याय
विदिशा। जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम खेजड़ा पडऱात में रहने वाली एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे इलाज उपलब्ध कराने के लिए एसडीआरएफ ने उफनती नदी पार कराकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 
ग्राम पंचायत खेजड़ा पडऱात के जीआरएस और प्रभारी सचिव हरजेश लोधी ने बताया कि गांव में रहने वाली गर्भवती महिला मीना बाई पत्नि नोबत ङ्क्षसह को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। इस बात की जानकारी पटवारी के माध्यम से एसडीएम को दी गई। उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा। क्योंकि खेजड़ा पडऱायत से मुख्य मार्ग तक आने के लिए उफनती काफ नदी को पार करना था। पुल पूरा जल मग्न था। ऐसे में एसडीआरएफ की टीम के सदस्य मोटर वोट के सहारे दूसरी ओर पहुंचे। जहां से गर्भवती महिला और उसके परिजनो को लेकर उफनती काफ नदी को पार किया। जहां पहले से मौजूद शासकीय वाहन के जरिए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सचिव हरजेश लोधी ने बताया कि गांव में एक सड़क हादसा हुआ था। जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे। उन घायलों को भी जिला अस्पताल पहुंचाने में एसडीआरएफ की टीम ने सहयोग किया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment