खुद के अलावा अपनों पर भी विश्वास नहीं किया जा सकता

 

जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसा कहा

खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो मामलों में विश्व रिकॉर्ड बना सकते हैं । एक तो चलने में और दूसरा बोलने में । कई संवेदनशील मुद्दों पर शिवराज को रात को नींद भी नहीं आती है।चाहे पेटलावद विस्फोट कांड रहा हो या फिर मध्यप्रदेश में शराब दुकानों को खोले जाने का मुद्दा या फिर किसानों पर आई कोई आपदा । शिवराज मीडिया के सामने आए और उन्होंने एक ही बात कही कि मैं रात भर सो नहीं पाया । कई बार ऐसे मामलों पर भी आहत रहे । जब आरोप उनके परिजनों के खिलाफ थे । ऐसी स्थिति में उनका क्या रुख रहता है । जब इस बारे में उनके निकट के लोगों से चर्चा की तो उनके राजनैतिक और बाल सखा शिव चौबे जो मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष हैं की बात दिल को छू गई । श्री चौबे ने बताया कि जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लेकर उनके परिजनों और मित्रों पर अपरोक्ष तौर पर गंभीर आरोप लग रहे थे तो 1 दिन वे मुख्यमंत्री से कह बैठे की परिवार के फलाने सदस्य पर यह आरोप लग रहा है । अंततः शिवराज कह बैठे की अपने अलावा किसी और पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।
 शिव चौबे कहते हैं कि अगर कोई शिवराज की आड़ लेकर गलत करता है तो ये उस व्यक्ति की जबाबदारी है। शिवराज ने कभी भी किसी को गलत लाभ दिलाने का निर्देश नहीं दिया है। अगर कोई अधिकारी भी किसी को बेजा लाभ दिला रहा है या किसी के दबाब में गलत काम कर रहा है तो उसे पूरा अधिकार है कि वो मुख्यमंत्री तक अपनी बात पुहुंचाए ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment