साल्टलेक में आटो से ढाई करोड़ कीमत का ६ किलो सोना बरामद

अनोखे अंदाज  में तस्करी की कोशिश 
 
-कुल मिलाकर डिरेक्टरेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने १४ किलो सोना किया बरामद 

खबर नेशन / Khabar Nation
कोलकाता-
आटो में लाद कर सोना तस्करी की कोशिश को डिरेक्टरेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने नाकाम कर दिया. कोलकाता के साल्टलेक क्षेत्र के एक आटो से शनिवार को ६.३४७ किलो सोना बरामद हुआ है. इस घटना में जुड़े होने के संदेह में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इतनी भारी मात्रा में बरामद सोने की मूल्य लगभग दो करोड़ ५३ लाख २८ हजार रुपये है. जानकारी मिली है कि कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में इस भारी मात्रा में तस्कर सोने को ले जाने की फिराक में थे. कुल मिलाकर १४ किलो सोने के बाट डिरेक्टरेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने बरामद किया है. भारत बांग्लादेश के सीमा क्षेत्र के गरीब परिवार की महिलाआें का तस्कर उपयोग करते थे.रुपये का लालच दिखाकर उन्हें साल्टलेक क्षेत्र से सोना पहुंचाने की जिम्मेदारी तस्कर देते थे. वे महिलाएं ट्रेन अथवा बस में सोना लेकर साल्टलेक में आती थी. वहां से आटो के माध्यम से अखिरकार सोना बड़ाबाजार के इलाकों में पहुंचता था. शनिवार को नाटकीय तरीके से सोना तस्करों को डिरेक्टरेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के दबोचा. साल्टलेक से तीन महिलाआें ने हाथ दिखाकर एक आटो को रोका इसके बाद उस आटो में चार लोग आटो में बैठे. कुछ दूर जाने के बाद उस आटो को डिरेक्टरेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने रुकवाया. आटो चालक ने खुद का नाम राज कुमार सरदार बताकर परिचय दिया. बाकी तीन चार महिलाआें ने खुद का नाम राखी विश्‍वास, नमिता विश्‍वास व रीना मंडल बताया. प्राथमिक पूछताछ में स्वीकार करने के बावजूद बाद में पूछताछ के दौरान उन्होेंने तस्करी की घटना को स्वीकार किया. आटो के टूल बक्स से सोने के १४ बांट बरामद किया गया. चालू वित्त वर्ष में पूर्वांचल से ८६ किलो सोना बरामद किया गया है.

Share:


Related Articles


Leave a Comment