धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों को छोड़ेगी नहीं शिवराज सरकार

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा - जिन्होंने करोड़ों लोगों की आस्था को तोडने का प्रयास किया, उनके घर टूटेंगे

खबर नेशन/ Khabar Nation

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती ने कहा कि उज्जैन में महाकाल सवारी के दौरान छत से‎ श्रद्धालुओं पर थूकने वाले आरोपियों के घर पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाए जाने की कार्रवाई स्वागत योग्य है, इस कार्रवाई का साफ संदेश है कि धार्मिक सौहार्द्र बिगाडने वालों को शिवराज सरकार किसी भी कीमत पर नही छोड़ेगी।
श्री जीतू जिराती से एक वर्ग विशेष के युवकों द्वारा सवारी में शामिल भक्तों पर थूका गया। इस घटना की वीडियो सामने आते ही पुलिस प्रशासन ने तत्काल आरोपी मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार कर बालिक आरोपी को जेल और दो नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा दिया है। आज स्थानीय प्रशासन ने सौहार्द्र बिगाड़ने वाले आरोपी के मकान के अवैध हिस्से को तोड़ दिया है। श्री जिराती ने कहा कि भगवान महाकाल की सवारी प्रत्येक हिंदू की आस्था का केंद्र बिंदु है। जिन्होंने करोड़ों लोगों की आस्था को तोडने का प्रयास किया उनके घर टूटेंगे।
श्री जीतू जिराती ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान स्पष्ट संदेश दे चुकें है कि  मध्यप्रदेश की धरती पर गलत मनसूबे रखने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों को छोडा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि जब खरगोन मे घटना होती है तो कांग्रेस नेता ट्वीट करते है और घटना पर राजनीति करते है। लेकिन उज्जैन की इस घटना पर पूरी कांग्रेस मौन हैं क्योंकि घटना में एक विशेष वर्ग के युवक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति अपनी सहूलियत को देखकर करती है। कांग्रेस के नेता अपनी सहूलियत से चुनावी हिंदू बनते हैं। इसलिए कांग्रेस इस घटना पर मौन है। लेकिन देश की जनता कांग्रेस नेताओं को पूरी तरह समझ चुकी है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment