दलित महिला सरपंच को दबंगों ने जूतों से पीटा

भोपाल, बुधवार 19 जुलाई 2023

‘‘40 मामलों में संज्ञान’’

 मप्र मानव अधिकार आयोग के मान. अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने ‘40 मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

खबर नेशन/ Khabar Nation

राजधानी के 40 हजार बच्चे हर साल देते हैं 48 लाख रू. क्रीड़ा शुल्क, पर न खेल मैदान है, न पीटीआई

मप्र में 2008 से खेल नीति लागू है। सभी स्कूलों में खेल पीरियड अनिवार्य है। लेकिन भोपाल जिले के 135 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हजारों बच्चें खेलों से महरूम हैं। क्योंकि ज्यादातर स्कलों में न खेल मैदान है और न ही पीटीआई (खेल टीचर) जबकि 30 स्कलों में पीटीआई के पद स्वीकृत हैं पर इनमें 22 पद खाली पड़े हैं। सरकार भोपाल शहर के 40 हजार विद्यार्थियों से ही क्रीड़ा शुल्क के नाम पर हर साल 48 लाख रू. वसूलती है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने प्रमुख सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, भोपाल तथा संचालक, स्कूल शिक्षा संचालनालय, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर विद्यालयों में खेलों की अपेक्षित सुविधाएं और प्रशिक्षकों की नियुक्ति की व्यवस्था अथवा जब तक मप्र शासन ऐसी विशिष्ट सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा सके, तब तक ऐसे विद्यालय के विद्यार्थियों से क्रीड़ा शुल्क की वसूली स्थगित रखने की कार्यवाही कराकर इस संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

हमीदिया में सर्जरी के लिये जरूरी उपकरणों का किराया दे रहे मरीज

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कर्मचारियों और निजी दवा दुकानों का गठजोड़ सामने आया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में संसाधनों की कमी का फायदा उठाकर ये कर्मचारी मरीजों को निजी दुकानों से मनमाने दामों पर सामान दिला रहे हैं। यहां तक कि सर्जरी के लिए जरूरी उपकरणों का किराया भी मरीजों को ही उठाना पड़ रहा है। निजी दवा दुकानदारों की पैठ इतनी है कि वे आईसीयू में तक बेरोकटोक आते जाते हैं और मरीजों के बेड पर दवायें और आॅपरेशन का सामान दे जाते है। बदले में मरीजों से मनमाना शुल्क वसूलते हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने प्रमुख सचिव, मप्र शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय, भोपाल तथा संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं संचालनालय, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर पर्याप्त बजट के अभाव में अस्पताल में संभावित अव्यवस्था को रोके जाने हेतु की कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

जेपी का डाॅक्टर जेल में 15 साल से प्रतिनियुक्ति पर, मरीज परेशान

भोपाल के जेपी अस्पताल में डाॅक्टर्स की कमी है। इसके उलट जेपी के हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर प्रमेन्द्र शर्मा जेल में बीते 15 सालों से प्रतिनियुक्ति पर है। यहां हड्डी रोगों से पीड़ित मरीज अपने इलाज के लिए परेशान है। इनकी प्रतिनियुक्ति निरस्त कराने का आदेश जारी हो चुका है, पर उन्होंने अब तक जेपी में ज्वाईन नहीं किया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं संचालनालय, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। साथ ही यह भी कहा है कि शासकीय अस्पताल में आ रहे मरीजों को पर्याप्त/प्रभावी उपचार सुविधा प्राप्त करने का मौलिक/मानवाधिकार है। इसका पालन उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर सुनिश्चित किया जाये।

करोड़ों का काम लेकर 40 ठेकेदार गायब

भोपाल शहर में सड़कें बदहाल हैं। नारियलखेड़ा से लेकर मिसरौद, कोलार तक करीब 40 ठेकेदारों ने 20 लाख रू. से दो करोड़ रू. तक के सड़क निर्माण कार्य लिये हैं, लेकिन अब तक काम शुरू ही नहीं किया है। इससे सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं और इन गहरे गड्ढों में गिरकर लोगों की हड्डियां टूट रही हैं। नगर निगम के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल तथा संचालक/महाप्रबंधक बसीएलएल कंपनी लिमिटेड, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर जनसुरक्षा हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

नादरा बस स्टैण्ड पर फैली गंदगी, बैठने तक की जगह नहीं

भोपाल शहर के 50 साल पुराने नादरा बस स्टैण्ड की हालत बद से बदतर होती जा रही है। यहंा मुसाफिरों के बैठने और लेटने तक की जगह नहीं है। यहां चारों तरफ गंदगी, कीचड़ और दुर्गंध का आलम है। सुरक्षा को कोई इंतजाम नहीं है। रात के वक्त सफर करने वाले मरीज पशुओं के बीच रात गुजारने को मजबूर हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

25 हजार बच्चे रोजाना कीचड़ वाले रास्ते से कूद-फांद कर पहुंच रहे विद्यालय

भोपाल शहर के कोलार इलाके में पांच सरकारी और करीब 100 निजी स्कूलों के 25 हजार बच्चें रोजाना कीचड़ वाले रास्ते से कूद-फांद कर किसी तरह अपने विद्यालय पहुंच रहे हैं। क्योंकि सड़के बदहाल हैं और बारिश ने हालत और खराब कर दी है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर रास्ते के निर्मित भाग पर ट्रेफिक प्रारंभ कराने एवं कीचड़युक्त अनिर्मित भाग पर आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था जनसुरक्षा एवं दुर्घटनाओं को रोके जाने के उद्देश्य से यथाशीघ्र कार्यवाही कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

48 काॅलोनियों में दूषित पानी की आपूर्ति, 50 हजार लोगांे पर बीमारियों का खतरा

भोपाल के पुराने शहर में रेतघाट, गिन्नौरी, खांनूगांव, टीला जमालपुरा, शाहजहांनाबाद, जहांगीराबाद सहित अन्य क्षेत्रों की लगभग 48 काॅलोनियों में गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है। लोगों के घरों में गंदा-मटमैला पानी आ रहा है। लोग गंदगी और बदबू के बीच रहने को मजबूर हैं। इससे इस क्षेत्र के निवासी करीब 50 हजार लोगों पर जलजनित संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। शिकायतें करने के बाद भी नगर निगम की जलकार्य शाखा के अधिकारी कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर प्रदाय किये जा रहे पेयजल की जांच समुचित तरीके से कराकर इसके पीने योग्य होने पर ही जल प्रदाय सुनिश्चित कर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

केरवा डैम: न सैलानी मान रहे, न इन्हें रोकने वाले मौजूद

भोपाल शहर के निकट कैरवा डैम में इन दिनों भारी सैलानी आ रहे हैं। यहां सुरक्षा के काई इंतजाम नहीं हैं और न ही सैलानियों को डैम क अंदर जाने से कोई रोकने वाला है। यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यहां सैलानियों का आवागमन प्रतिबंधित होना चाहिए। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से 15 दिन में जवाब मांगकर पूछा है कि क्या कैरवा डैम में आ रहे व्यक्तियों/सैलानियों की सुरक्षा के समुचित प्रबंध हैं ? यदि नही ंतो जन सुरक्षा व्यवस्था अथवा इस हेतु युक्तियुक्त प्रतिबंध के संबंध में क्या कार्यवाही की गई है ?

सात माह में राजधानी से 1653 लोग गायब, भोपाल पुलिस सिर्फ 11 को ही खोज पाई

भोपाल पुलिस वर्ष 2022 में शहर से लापता हुये 2183 लोगों में से एक को भी नहीं खोज पायी है। इसी तरह जारी वर्ष में जनवरी से 15 जुलाई 2023 तक शहर से लापता हुये 1653 लोगोें में से भोपाल पुलिस सिर्फ 11 को ही खोज पायी है। जबकि भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हुये 20 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। पुलिस लापता लोगों की गुमशुदगी दर्ज कराने वालों को ही खोजने में लगा देती है। गुमशुदगी की माॅनिटरिंग नहीं हो रही है, इससे लापता लोगों की संख्या बढ़ रही है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर वर्ष 2022 एवं 2023 में लापता लोगों के पंजीबद्ध मामलों और उनमें पुरूष/महिला संख्या के साथ ही ऐसे मामलों में बरामद व्यक्तियों (पुरूष व महिला) की वास्तविक संख्या और लापता महिलाओं के संबंध में मामला दर्ज करने के बारे में की गई विशिष्ट कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

सर्जरी कर पैर काटा, खाल और मांस से बाहर छोड़ दी हड्डी

भोपाल शहर के हमीदिया अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती 70 वर्षीय बुजुर्ग कैलाश सिंह के घायल पैर में गैंगरीन हुआ था। इसकी सर्जरी कर घुटने के ऊपर से पैर काट दिया गया, लेकिन हड्डी काटने के दौरान उसके उपर की चमड़ी और मांस ज्यादा हटा दिया। इससे हड्डी बाहर दिखाई दे रही है। इन्हें सर्जिकल वार्ड में भर्ती किया गया था। जहां इनकी कोई देखभाल भी नहीं की गई। दो महीने बाद भी बुजुर्ग के काटे गये पैर का घाव नहीं भर पा रहा है। अधीक्षक कहते हैं कि दोबारा सर्जरी कर हड्डी को फिर से काटना पड़ेगा। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर आवश्यक दस्तावेजों सहित 15 दिन में जवाब मांगा है।

घरों में घुस रहा सीवेज का पानी, लोग बदबू में जीने को मजबूर

भोपाल शहर के संत हिरदाराम नगर में नगर निगम बुनियादी सुविधायें तक मुहैया नहीं करा पा रहा है। यहां सीवेज सिस्टम पूरी तरह फेल है तथा बारिश का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। ऐसे में लोग बदबू के बीच खाने-पीने, नहाने और जीने को मजबूर हंै। इस वजह से नागरिकों में नगर निगम के प्रति भारी आक्रोश है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल तथा कमिश्नर, नगर निगम, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में फोटोग्राफ्स सहित एक माह में जवाब मांगा है।

करंट लगने से लाईनमेन की मौत

भोपाल शहर के कोलार इलाके में अयाज पुत्र सलीम उम्र 22 वर्ष कोलार में रहता था, और लाईनमेन था। पुलिस के अनुसार बीते शनिवार को कान्हाकुंज में बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइट सुधार रहा था। तभी उसे करंट लग गया। हादसे में घायल युवक को आसपास के लोगों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। युवक का शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी), मप्र मध्यक्षेत्र, वि.वि.कं.लि, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैध वारिसों को शासन/कंपनी के नियमानुसार देय मुआवजा राशि प्रदान करने तथा विद्युत सुधार कार्य में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा के संबंध में किये गये उपायों के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

भालू ने बुजुर्ग की आंखंे निकाल लीं और पेट खा गया, गांव में दहशत

भोपाल जिले के केकरिया गांव में भालू ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। हमले में भालू ने बुजुर्ग की दोनांे आंखें निकाल लीं और उसका पेट खा गया। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गइ। घटना रातीबड़ थानाक्षेत्र की है। यहां के आदिवासी गांव केकरिया में हुई इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोगों ने वन विभाग से वन्य जीवों के हमले से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने डीएफओ, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैध वारिसों को शासन के नियमानुसार देय मुआवजा राशि प्रदान करने के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

खेलने निकले सात साल के बच्चे का शव कुएं में मिला

भोपाल जिले के बिलखिरिया में बीते शनिवार की दोपहर स्कूल से आने के बाद घर से बाहर खेलने निकले सात साल के मासूम बच्चे का शव पुलिस ने एक कुएं से बरामद किया। बच्चे के परिजनों को उसकी चप्पल घर से करीब 500 मीटर दूर बिना मुंडेर के कुएं में तैरती मिली थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कुएं से ही बच्चें का शव बरामद किया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर मृत बच्चे  वैध वारिसों को शासन के नियमानुसार देय मुआवजा राशि प्रदान करने के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह मंे जवाब मांगा है।

दो नाबालिगों से साथ छेड़छाड

भोपाल शहर के शाहपुरा थानाक्षेत्र एवं कोलार थानाक्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में दो नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की गई। दोनों ही मामलों में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन मंे जवाब मांगा है।

युवती के साथ युवक ने की अश्लील हरकत

भोपाल शहर के बागसेवनिया थानाक्षेत्र निवासी एक युवती ने उसी के मोहल्ले में रहने वाले युवराज नामक युवक पर परेशान करने, गाली-गलौज करने और उसका हाथ पकड़ लेने की शिकायत की है। बीते सोमवार को आरोपी युवराज ने युवती के साथ अनर्गल बाते कहीं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन मंे जवाब मांगा है।

अयोध्या नगर: टैंक में गिरा युवक, डूबने से मौत

भोपाल शहर के अयोध्या नगर थानाक्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवक की टैंक में गिरने पर गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक दीपू मालवीय घरों में पुताई का काम करता था। वह राजीव नगर के बी सेक्टर में काम कर रहा था। काम के दौरान दीपू का साथी जब लंच करने गया, तो उसे वहीं छोड़ गया। जब साथी वापस लौटा, तो दीपू उसे नहीं मिला। इसके बाद दीपू की तलाश की गई और पुलिस को भी इत्तला दी गई। पुलिस ने दीपू के काम वाली जगह से ही एक टैंक से उसका शव बरामद किया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

इंदौर में जैन बच्चे का खतना कर जबरन बदला गया धर्म

इंदौर शहर के खजराना इलाके में एक जैन बच्चे का जबरदस्ती खतना कर उसका धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने इलियास कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे के जैविक पिता महेश कुमार नाहटा (जैन) ने पुलिस को बताया कि इलियास ने उसकी पत्नी प्रार्थना और बेटे मनन को अपने कब्जे में रख लिया है। इलियास ने बेटे मनन का खतना करवाकर उसका नाम मन्नान रख दिया है। इलियास उसे धमकाता है कि बच्चा चाहिए तो पांच लाख रूपये दो, वरना वह बच्चे को मार देगा। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, इंदौर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

महिला आईटी इंजीनियर ने लुटेरों का पकड़ा, पुलिस ने छोड़ा

इंदौर शहर मंे पुलिस की घोर लापरवाही का एक मामला सामने आया है। आईटी इंजीनियर रूपाली सार्थक सोनी 15 जुलाई को अपने पति के साथ बाईक पर फूड जोन जा रहीं थीं, तभी गोपुर चैराहे के पास बाईक से आये छह बदमाशों में से एक बदामाश ने रूपाली की चैन खींचने की कोशिश की, पर कोशिश नाकाम होने पर भाग निकले। पति-पत्नी ने उनका पीछा किया और उनमें से एक बदमाश को पकड़कर थाने ले गये। रूपाली का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बिना किसी कार्यवाही किये उस बदमाश को छोड़ दिया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, इंदौर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है। साथ ही त्रुटिकर्ता पुलिस अधिकारी का नाम एवं उसके विरूद्ध की गई कार्यवाही का भी प्रतिवेदन मांगा है।

स्कूल में पिटाई से आठवीं के छात्र की मौत

ग्वालियर शहर के शब्द प्रताप आश्रम स्थित फोर्ट व्यू स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र कृष्णा चैहान की बीते रविवार को मौत हो गई। बच्चे के परिजनों के मुताबिक कृष्णा के साथ स्कूल में एक टीचर ने मारपीट की थी और दूसरे टीचर ने उसे मुर्गा बना दिया था। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। कृष्णा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि कृष्णा की मौत उसके दिमाग की नस फटने से हुई। पुलिस ने शिक्षण सोनू श्रीवास्तव और अकबर खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी एवं डीईओ, ग्वालियर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन मंे जवाब मांगा है।

सड़क पर खुले सीवर चैंबर मंे गिरे पत्रकार ने ईलाज के दौरान दम तोड़़ा

ग्वालियर शहर में 16 जुलाई को बीच सड़क पर खुले पड़े सीवर चैंबर में घायल हुये इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के पत्रकार अतुल राठौर ने 18 जुलाई को ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रूपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। घटना के अनुसार प्रताप नगर इलाके में सड़क निर्माण के दौरान सीवर चैंबर को बिना ढक्कन के छोडकर सिर्फ बैरिकेड लगा दिया गया था। इस बैरिकेड से एक निजी न्यूज चैनल में काम करने वाले पत्रकार अतुल राठौर टकरा गये थे। उनकी हालत गंभीर थी, उन्हें वैंटिलेटर पर रखा गया था, जहां ईलाज के दौरान बीते बुधवार को अतुल राठौर की मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं कमिश्नर, नगर निगम, ग्वालियर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही तथा सीवर लाईन के अन्य खुले चैंबर्स के संबंध में जनसुरक्षा के लिये की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस ने पीटा

ग्वालियर शहर के कमलाराजा अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड धीरेन्द्र कुमार को पुलिसकर्मी ने माधव डिस्पेंसरी के रूम नं 8 में बंद करके बुरी तरह पीटा। कुछ दिन पहले अस्पताल परिसर से एक गाड़ी चोरी हुई थी। इस बारे में पुलिसकर्मी भंडारी ने धीरेन्द्र से पूछा, तो धीरेन्द्र ने कहा उसकी ड्यूटी कमलाराजा अस्पताल के अंदर रहती है। उसे चोरी हुई गाड़ी की कोई जानकारी नहीं है। इस पर पुलिसकर्मी ने धीरेन्द्र को माधव डिस्पेंसरी ले जाकर रूम नं 8 में बंद करके लात-घूसों और डंडों से बुरी तरह मारपीट की। धीरेन्द्र को गहरी चोटें आई हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने आईजी, ग्वालियर से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

तेंदुए के हमले से आठ साल के बच्चे के सिर में 35 टांके आए

आलीराजपुर जिले के जोबट क्षेत्र के चोहली गांव के पास बकरी चरा रहे आठ साल के एक बच्चे पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। तेंदुए के हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। तेंदुआ बच्चे को उठाकर ले ही जा रहा था, तभी अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो तंेदुआ भाग गया। घायल बच्चे के सिर में करीब 35 टांके आये हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं डीएफओ, आलीराजपुर से प्रकरण की जांच कराकर घायल बच्चे के समुचित इलाज तथा शासन के नियमानुसार देय मुआवजा राशि प्रदान करने के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

छात्रा से सामूहिक दुराचार

दतिया जिले के उनाव कस्बे में स्कूल से घर जा रही दो सगी बहनों को बंधक बनाने के बाद बड़ी बहने के साथ सामूहिक दुराचार किये जाने की घटना सामने आयी है। घटना का मुख्य आरोपी एक राजनैतिक व्यक्ति का बेटा है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, एक आरोपी की तलाश जारी है। एसपी का कहना है कि शिकायत पर तत्काल चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पीड़िता ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था, पर अब उसकी हालत ठीक है, उसके बयान लिये जा रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी दतिया से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

पेड़ से बांधकर युवक को पीटा

सीधी जिले के मझौली थानाक्षेत्र के उमरिया गांव में एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित रोहित सिंह बाईक से मझौली बाजर से अपने घर जा रहा था, तभी दीपक गुप्ता, मनीष गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता ने उसका रास्ता रोककर खड़े हो गये। उसे पकड़कर पेड़ में रस्सी से बांधकर उसके साथ मारपीट की और दुकान में घुसकर चोरी करने का आरोप लगाया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने युवक को मुक्त कराया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, सीधी से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

दलित को कांवडियों ने बंधक बनाकर पीटा, हालत गंभीर

अनूपपुर जिले के रामनगर थानाक्षेत्र में कांवड के पैसों के लेनदेन को लेकर कांवडियों ने एक दलित को बंधक बनाकर बड़ी बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट से युवक की हालत बेहद गंभीर है। परिजनों द्वारा रामनगर पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट होकर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग की है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, अनूपपुर से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

मुरैना: अधीक्षिका घर में सोती रहीं, बालिका गृह से चार किशोरियां भागीं

मुरैना शहर के बड़ोखर इलाके में किराये के भवन में महात्मा शिक्षा प्रसार समिति के नाम से संचालित एक बालिका गृह में रखी गईं 26 में से चार किशोरियां भाग गई। घटना के समय अधीक्षिका व हाउस मदर घर पर सो रही थीं। जिला प्रशासन ने एनजीओ के सचिव को संस्था की मान्यता समाप्त करने का नोटिस दे दिया है। घटना की जांच की जा रही है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, मुरैना से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही की गई कार्यवाही के संबंध में 15 दिन में जवाब मांगा है। साथ ही यह भी कहा है कि बालिका गृह से भागी किशोरियों की तलाश कराकर एवं बालिका गृह के संचालकों के संबंध में कार्यवाही कर स्पष्ट प्रतिवेदन दें।

बुजुर्ग को मगरमच्छ ने दबोचा

सिंगरौली जिले के चितरंगी क्षेत्र के तमई गांव के समीप सोन घड़ियाल अभ्यारण के नाव तट पर नदी के किनारे पानी पी रहे एक बुजुर्ग नाविक रामधन केवट को मगरमच्छ ने दबोच लिया और उसे पकड़कर गहरे पानी में ले गया। मगरमच्छ के घातक हमले से रामधन की मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने डीएफओ, सिंगरौली से प्रकरण की जांच कराकर मृतक के वैध वारिसों को शासन के नियमानुसार देय मुआवजा राशि प्रदान करने के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

नाबालिग बेटी को ढ़ाई लाख में बेचा, अधेड़ से कराई शादी

विदिशा जिले के गंजबासौदा निवासी एक 16 साल की नाबालिग किशोरी ने पुलिस-प्रशासन को गुहार लगाई है कि हुए बताया कि उसकी मां ने उसे ढ़ाई लाख रूपये में किसी को बेच दिया है और उसकी उम्र से दोगुने उम्र के व्यक्ति से जबरन शादी करवा दी। यह व्यक्ति उसे मारपीट कर कमरे में बंद रखता है और प्रताड़ित करता है। पुलिस ने मामले की जांच महिला शाखा प्रभारी को दे दी है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, विदिशा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

पति को उठाकर जनसुनवाई में पहुंची पत्नी, बोलीं- आठ साल हो गये, अनुकंपा नियुक्ति दे दो

छतरपुर जिले के लवकुशनगर थानक्षेत्र के परसनिया गांव के निवासी अंशुल गौंड की मां शिक्षा विभाग में पदस्थ थीं, जिनका 2015 में आकस्मिक निधन हो गया था। अंशुल की अनुकंपा नियुक्ति होनी थी, जो करीब आठ साल बाद भी नहीं हो सकी है। वर्ष 2019 मंे सड़क दुर्घटना मंे दिव्यांग हो गया था। तब से उनकी पत्नी प्रियंका गौंड साथ दे रही है। अंशुल चलने फिरने में असमर्थ है, इसलिये प्रियंका उसे गोद में उठाकर बीते मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में लेकर आई और कहा कि आठ साल हो गये हैं, अब इसके पति अंशुल को अनुकंपा नियुक्ति दे दीजिये। चूंकि अंशुल दिव्यांाग है, इसलिये परिवार चलाने की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। अपने पति को गोद में उठाकर जनसुनवाई में ले गई प्रियंका वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर ने कार्यवाही करने की बात कही है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, छतरपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

छतरपुर में बैग को तकिया बनाकर सो रहा था शिक्षक

छतरपुर जिले के प्राईमरी स्कूल बजौरा के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार अरजरिया का बच्चों के स्कूल बैग पर सिर रखकर आराम फरमाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसी वीडियो में बच्चें दूसरी क्लास में खेलते-कूदते नजर आ रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के निर्देश देकर शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही है, क्योंकि ग्रामीणों का कहना है कि टीचर स्कूल सिर्फ खानापूर्ति के लिये आते हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं डीईओ, छतरपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

टूटी पुलिया के कारण परेशान हैं हरदू गांव के निवासी

दमोह जिले के अंतिम छोर और छतरपुर जिले की सीमा के निकट करीब 125 लोगों की आवादी वाले हरदू गांव के निवासी मुख्य मार्ग तक आने जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। बारिश में परेशानी और बढ़ गई है। सरपंच का कहना है कि समस्या तो है पर पुलिया बनाने के लिये राशि नहीं है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर दमोह से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

दलित महिला सरपंच को दबंगों ने जूतों से पीटा

शिवपुरी जिले के कोलारस ब्लाॅक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पहाड़ी में अजा वर्ग की एक महिला सरपंच के साथ कुछ दबंगों ने जूतांे से मारपीट की है। दबंगों ने महिला सरपंच को कीचड़ में पटककर सरेराह जूते-चप्पलों से पीटा और पूरे गावं के सामने जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर 48 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेेने की बात कही है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी शिवपुरी से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।
 
मां और पत्नी हाथ ठेले से अस्पताल लाए और उसी पर शव लेकर लौटे

छतरपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बक्सवाहा में इलाज कराने के लिए बीमार की मां और पत्नी उसे हाथ ठेले से अस्पताल लेकर आये। डाॅक्टरों ने मरीज को दमोह रेफर कर दिया, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिली, तो युवक ने दम तोड़ दिया। इससे शव को घर ले जाने के लिए परिजनों ने शव वाहन को फोन किया, लेकिन शव वाहन नहीं मिला। इससे युवक के परिजन जिस हाथ ठेले से लेकर आये थे उसी हाथ ठेले से शव लेकर चले गये। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने सीएमएचओ छतरपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। साथ ही यह भी कहा है कि अस्पताल में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर शव वाहन की उपलब्धता ऐसे व्यक्ति के परिजनों की मांग किये बिना ही परिजनों को सूचित किया जाना और इसका अस्पताल में लिखित अभिलेख रखा जाना सुनिश्चित किया जाये, तब प्रतिवेदन भेजें, जिससे मृतक के शरीर को सम्मानपूर्वक ले जाने की व्यवस्था हो सके।

दबंगों ने दलित को बेल्ट से पीटा

विदिशा जिले के लटेरी थानाक्षेत्र के ग्राम भटौली में बख्ताबरपुरा, जिला राजगढ़ निवासी संजय जाटव मजदूरी करने आया था। वह कुछ कांम से ग्राम खेड़ली गया था वहां से वापस लौटते समय ग्राम हरीपुर गौशाला के पास जगदीश बंजार एवं उसके साथियों द्वारा संजय का रास्ता रोककर बेल्टों पिटाई कर दी। संजय चिल्लाता रहा और बचाने की भीख मांगता रहा, लेकिन उसे कोई बचाने नहीं आया। जैसे-तैसे संजय वहां से अपनी जान बचाकर भागा और आनंदपुर थाने मेंु रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, अशोकनगर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

सवर्णों ने दलितों के श्मशान का रास्ता रोका, खेत पर अंतिम संस्कार

विदिशा जिले की ग्राम पंचायत करेला के परासीखुर्द गांव में नन्नूलाल अहिरवार के निधन के बाद परिजन उनके शव को खाट पर रखकर खेत ले जा रहे हैं, जबकि गांव में श्मशान है, लेकिन दलित श्मशान की तरफ नही जा सकते। इनके श्मशान जाने वाले रास्ते पर सवर्णों ने अवैध कब्जा कर फसल बो दी है। ग्रमा पचंायत के सरपंच का कहना है कि श्मशान की जमीन पर सनमान सिंह व नीतेश शर्मा के परिवार का कब्जा है और उन्हीं लोगों ने फसल बो दी है। दलित वर्ग ने इसकी शिकायत तहसीलदार से की है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, विदिशा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

गड्डे में डूबने से छात्र की मौत, दो शिक्षक निलंबित

बैतूल शहर के गंज थानाक्षेत्र में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र सावन पारधे की स्कूल के पास बने गड्डे के पानी में डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में लापरवाही बरतने से दो शिक्षकों को प्रथम दृष्ब्या दोषी मानते हुये निलंबित कर दिया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर,  बैतूल से प्रकरण की जांच कराकर मृत छात्र के वैध वारिसों को शासन के नियमानुसार देय मुआवजा राशि के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

डाक्टर की लापरवाही से नाबालिग की मौत

सागर जिले के बीना कस्बे में बीते दिनों एक डाक्टर की लापरवाही से नाबालिग की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक 13 वर्षीय बालक साईकल चलाते समय गिर गया था। परिजन उसे ईलाज के लिये डाक्टर सतीश पंथी के पास ले गये। डाक्टर ने प्राथमिक उपचार करते हुये कुछ दवाईयां दी, जिसे खाने के बाद बालक की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी, फिर कुछ दिन बाद बालक की मौत हो गई। मृत बालक के पिता का आरोप है कि डाक्टर सतीश पंथी एवं गुरूनानक मेडिकल स्टोर की दवाईयों के सेवन करने से उसके बालक की मौत हुई है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ, सागर से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

पेड़ की डाली गिरने से महिला एवं बच्चे की मौत

कटनी जिले के रीठी थानाक्षेत्र के लालपुर गांव में एक पेड़ की बड़ी डाली गिरने से महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई। हुआ यूं कि धनीराम और उसकी पत्नी समीथिया बाई अपने खेत में काम कर रहे थे। साथ में उनका आठ माह का बेटा भी था। बेटा भूखा था इसलिये रोने लगा। बेटे को दूध पिलाने के लिये महिला पेड़ के नीचे बैठ गई, तभी अचानक उस पेड़ की एक बड़ी डाली उन पर गिर गई। महिला और उसका बच्चा उसमें दब गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, कटनी से दोनों की मृत्यु के कारणों की जांच कराकर तीन सप्ताह में स्पष्ट प्रतिवेदन मांगा है।

छात्राओं की बोतल में पेशाब भरकर रख देते हैं बदमाश, प्राचार्य को हटाने की मांग

मंडला जिले में एक विचित्र मामला सामने आया है। यहां बिछिया ब्लाॅक के लफरा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में शरारती तत्वों द्वारा स्कूली छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब भरकर रख दी गई। इसकी शिकायत छात्राओं द्वारा शाला प्रबंधन समिति, शाला प्राचार्य और अभिभावकों से की गई। पालकों ने ऐसे बदमाशों पर सख्त कार्यवाही की मांग की और वर्तमान शाला प्रबंधन समिति को भंग कर प्रभारी प्राचार्य को भी हटाने की मांग की है। कहा कि यदि शाला प्रबंधन कार्यवाही नहीं करता है, तो वे अपने बच्चों को इस स्कूल में नहीं पढ़ायेंगे। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं एसपी, मंडला से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में स्पष्ट प्रतिवेदन मांगा है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment