शांतिधाम में नहीं है शेड, तिरपाल से ढंककर जलाई चिता

भोपाल, ‘‘17 मामलों में संज्ञान’’

मप्र मानव अधिकार आयोग के मान. अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने ‘17 मामलों में संज्ञानलेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।

खबर नेशन/ Khabar Nation

अस्पताल में मरीजों को लावारिस छोड़ जाते हैं परिजन, दोबारा देखने भी नहीं आते

भोपाल जिले के हमीदिया अस्पताल में बेचारगी और लाचारी के हर माह 15-20 मरीज ऐसे आते हैं, जिनको उनके परिजन इलाज के लिए लावारिस छोड़ देते हैं। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि जब ये मरीज ठीक हो जाते हैं, तो इनको लेने कोई परिजन नहीं आता। चूंकि इन्हें लेने कोई नहीं आता, ऐसे मरीज अस्पताल के वार्ड में ही रहते हैं। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक का कहना है कि लावारिस दाखिल मरीजों को बेहतर ठिकाना मिल सके, इसके लिए वे हमेशा प्रयासरत रहते हैं। पर कई बार इसमें लंबा वक्त भी लग जाता है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने प्रमुख सचिव, मप्र शासन, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, भोपाल एवं संचालक, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर अस्पतालों में लावारिस दाखिल मरीजों के ठीक होने के उपरांत उनकी देखभाल व संरक्षण हेतु व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

टंकी की सफाई करने चढ़े सुरक्षागार्ड की छठवीं मंजिल से गिरकर मौत

भोपाल शहर के कोलार थानाक्षेत्र की सैफरान सिटी सनखेड़ी में टंकी की सफाई करने चढ़े एक सुरक्षागार्ड की छठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। टंकी साफ करने के बाद वह नीचे आ रहा था, इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह छठवीं मंजिल से नीचे आ गिरा। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि लापरवाही सामने आने पर वह रहवासी समिति पर कार्यवाही भी कर सकती है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर सुरक्षागार्ड की मृत्यु के संबंध में त्रुटिकर्ताओं के विरूद्ध की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

भोपाल जिले के कमला नगर थानाक्षेत्र स्थित डिपो चैराहा (भारत माता चैराहा) पर बीते मंगलवार को घायल अवस्था में मिले एक युवक की हमीदिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस को मृतक के सिर और कान के पास चोट के निशान मिले हैं। इससे उसकी हत्या होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस इलाके के सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। मृतक का नाम सोम सिंह यादव है। वह दुर्गानगर, कोलार कालोनी में रहता था। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

इंदौर में गुण्डों को खौफ - घर के बाहर पोस्टर लगाये - मकान बिकाऊ है

इंदौर शहर के राजेन्द्र नगर थानाक्षेत्र में ट्रेजर टाउन में बनी ईडब्ल्यूएस टाउनसिप के रहवासी गुण्डों से परेशान है। ढ़ाई साल में 25 परिवार मजबूरन औने-पौने दामों में घर बेचकर यहां से जा चुके हैं। यहां रहने वाले 23 अन्य परिवारों ने एक-दो नहीं, 40 बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। अब नशाखोरी और गुंडागर्दी से परेशान होकर इन्होंने अपने घरों के बाहर पोस्टर लगा दिया है। इन पर लिखा है, ‘‘मेरा घर बिकाऊ है, क्योंकि हमें पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है।‘‘ मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर, इंदौर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है।

पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत

बैतूल जिले के भैंसदेही थानाक्षेत्र में एक आदिवासी युवक की पुलिस अभिरक्षा में मौत होने का मामला सामने आया है, जहां धारा 151 के तहत पिपलना खुर्द निवासी राहुल जावरकर नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद एसडीएम न्यायालय में पेश किया था। एसडीएम ने राहुल की जमानत खारिज कर उसका जेल वारंट काट दिया था। जेल वारंट काटने के बाद युवक का शासकीय अस्पताल में मेडिकल कराया गया। युवक ने पेटदर्द होने की शिकायत की थी, जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजन मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी बैतूल से प्रकरण की जांच कराकर मृतक की शव परीक्षण रिपोर्ट आदि दस्तावेजात की प्रतियों सहित तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

गांव में बंधक बनाकर यूरिन पीने के लिए भी किया मजबूर

सिवनी जिले के लखनादौन थानाक्षेत्र के गोरखपुर गांव में दो लोगों को जादू टोने किये जाने के शक में जुर्माना लगाते हुए गांव से बंधक बनाया गया। साथ ही पीड़ितों को जूते में भरकर यूरिन पीने के लिए भी मजबूर किया गया। पीड़ितों के अनुसार घटना की शिकायत लेकर वे लखनादौन पुलिस थाने गये थे, लेकिन उनकी शिकायत नहीं लिखी गई। इसके बाद वे एसपी सिवनी के पास पहुंचे, तब वहां से थाना प्रभारी लखनादौन को इनके प्रकरण में जांच के आदेश दिये गये। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी सिवनी से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

बदनावर: दिव्यांग महिला के साथ किया दुष्कर्म

धार जिले के बदनावर क्षेत्र की ग्राम पंचायत तिलगारा के पोषक गांव सिपन्या निवासी एक आरोपी द्वारा दिव्यांग एवं मानसिक रूप से कमजोर महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने आरोपी पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना 24 जून की है। दिव्यांग महिला घर में अकेली थी। आरोपी मानसिंह भील महिला के घर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया। घरवालों को आता देख बदमाश भाग निकला। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी धार से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

शांतिधाम में नहीं है शेड, तिरपाल से ढंककर जलाई चिता

विदिशा जिले की ग्यारसपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के खैरयाई गांव में शमशान घाट पर शेड नहीं होने से बारिश में लोग परेशान है। बीते गुरूवार को गांव के एक मृतक का अंतिम संस्कार भारी वर्षा के बीच किया गया। शेड नहीं होने के कारण लोगों ने तिरपाल से ढंककर चिता जलाई। गांववालों ने बताया कि बारिश के मौसम में किसी का दाह संस्कार करने के लिए हमंे पानी खुलने का इंतजार करना पड़ता है। हालत यह है कि जलती चिता के उपर पन्नी ढंककर दाह संस्कार करना पड़ता है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर विदिशा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। आयोग ने यह भी कहा है कि वर्षाकाल में खुले स्थान पर मृतकों के दाह संस्कार में संभावित कठिनाई के शीघ्र समाधान हेतु तत्काल कार्यवाही करें।

दबंग ने स्कूल की बाउण्ड्रीवाॅल तोड़कर बना लिया रास्ता

गुना शहर में पुरानी छावनी स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में दबंग गोलू बाल्मीक द्वारा आने जाने के लिए स्कूल की बाउण्ड्रीवाॅल तोड़कर दरवाजा लगाकर रास्ता बना लिया है। इससे स्कूल का मेन गेट खुला रहने से छुट्टी होने के बाद शाम होते ही आवारा मवेशियों के साथ-साथ शराबियों, जुआरियों, नशेड़ियों का जमावड़ा लगा जाता है। दबंग स्कूल स्टाॅफ को मेन गेट बंद करने पर विरोध करता है। इसकी कई बार शिकायत की गई, पर समस्या अब भी जस की तस है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, गुना से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

दबंगों ने किया जमीन पर कब्जा, पूरे परिवार को किया अगवा

गुना जिले के मधुसूदनगढ़ थानांतर्गत उकावद चैकी के ग्राम खेराड़ में कुछ दबंगों ने प्रेमसिंह गाडरी के स्वामित्व वाली भूमि पर कब्जा कर लिया है। पीड़ित प्रेमसिंह के अनुसार दबंगों ने उसके पूरे परिवार को अगवा कर रखा है। पिछले 19 महीनों से उसकी चार बेटियां गायब हैं। पुलिस भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उसने हर जगह शिकायत की, पर उसे कहीं राहत नहीं मिली और अब उसने कलेक्टर गुना की जनसुनवाई में आवेदन दिया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, गुना से प्रकरण की जांच कराकर प्रेमसिंह गाडरी के आक्षेपों के संबंध में समुचित कार्यवाही कराकर एक माह में जवाब मांगा है। साथ ही यह भी कहा कि पीड़ित की बतायी गई चार बेटियों के संबंध में भी स्पष्ट प्रतिवेदन भेजें।

दो युवक नाले में बहे

बैतूल जिले में बीते रविवार को एक कार अंडरब्रिज नाले में बह गई। कार में सवार दोनों यवकों की मौत हो गई। दोनों के शव पुलिस को मिल गये हैं। दूसरे युवक का शव दनोरा गांव के पास माचना नदी में मिला है। दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है। दोनों मृतकों के नाम नितिन तिवारी और राहुल शर्मा बताये गये हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, बैतूल से प्रकरण की जांच कराकर दोनों मृतकों के वैध वारिसों को शासन के नियम/योजनानुसार देय मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

सर्पदंश से चार साल की बच्ची की मौत, शव वाहन नहीं मिला, तो परिजन बाईक से ले गये शव

जिला अस्पताल सतना में सर्पदंश के इलाज के लिये आयी चार साल की एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने शव वाहन मांगा, जो उन्हें नहीं मिला, तो पीएम के बाद बच्ची के परिजन चादर में गठरीनुमा लपेटकर बाईक से बच्ची का शव घर ले गये। सिविल सर्जन का कहना है कि जिला अस्पताल सतना में शव वाहन नहीं है, परिजन उनके पास आते, तो वे कहीं से शव वाहन अरेंज करा देते। माामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, सतना से प्रकरण की जांच कराकर मृत बच्ची के वैध वारिसों को शासन के नियम/योजनानुसार देय मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

झोलाछाप डाॅक्टर के इलाज से गई युवक की जान

छतरपुर जिले के चंदला के झोलाछाप डाॅक्टर योगेन्द्र सिंह ने युवक की जान ले ली। परिजनों ने बताया कि वे हल्के पाल पिता रज्जू पाल को पेट में दर्द होने पर इलाज के लिए उसे डाॅक्टर योगेन्द्र सिंह के पास ले गये थे। झोलाछाप डाॅक्टर ने मरीज को सत्गुरू मेडिकल स्टोर में भर्ती किया। यहां झोलाछाप डाॅक्टर के बोतल चढ़ाकर इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की तबीयत और बिगड़ गई और अंततः वहीं पर मरीज की मौत भी हो गई। परिजनों के झोलाछाप डाॅक्टर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। माामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक एवं सीएमएचओ, छतरपुर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एम माह में जवाब मांगा है।

रीवा - बंद पड़े काॅलेज की छत पर मिला महिला एवं बच्चे का शव

रीवा जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर सोहागी थानाक्षेत्र की सोनोरी चैकी के अंतर्गत सोनवर्षा स्थित एक बंद पड़े काॅलेज की छत में एक महिला और छह साल के बच्चे का शव बरामद किया गया। सोहागी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक महिला और बच्चा दो दिन पहले ही दिखाई दिये थे। मृतका मजदूरी कर अपना परिवार पालती थी। पुलिस मृत महिला के साथ दुराचार होने की आशंका जता रही है। क्योंकि उसके गले में पेटीकोट के नाड़ा से गला दबाने के निशान मौजूद हैं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, रीवा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है।

सरदारपुर में भारी वर्षा, गाज गिरने से दो की मौत

धार जिले के सरदारपुर तहसील क्षेत्र में भारी वर्षा हुई। इसी दौरान भोपर गांव में आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से इसकी चपेट में आये पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मृत दंपत्ति अपनी मोटरसाईकिल से भोपर से बामनखेड़ी गांव आ रहे थे, तभी उन पर गाज गिरी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, धार से प्रकरण की जांच कराकर दोनों मृतकों के वैध वारिसों को शासन के नियम/योजनानुसार देय मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में एक माह में जवाब मांगा है।

पति ने डण्डे से पीटा, पैर जलाये

ग्वालियर शहर में बीते मंगलवार को एसपी की जनसुनवाई में एक ऐसी महिला पहुंची जिसकी हालत देखकर अधिकारी सहम गये। महिला की मरणासन्न हालत, पैर के पंजे और गर्दन पर आग से जलने के घाव और मुंह से छाग निकल रहा था। पीड़िता के पिता ने बताया कि यह करतूत महिला के पति की है। उसने ऐसा इसलिए किया कि पीड़िता की दो बेटियां हैं और यह उसका पति बर्दाश्त नहीं कर पाया और बेटे की चाहत में उसने क्रूरता की सारी हदे पार कर दीं। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

जीवाजी विवि में सीनियरों से जूनियर्स को कमरे में बंद कर पीटा

ग्वालियर शहर के जीवाजी विवि में रैगिंग का मामला सामने आया है। यहां सीनियरों ने जूनियर छात्रों को कमरे मंे बंद कर उनकी जमकर पिटाई की और उनके कपड़े उतरवाकर उन्हें नाचने के लिए कहा। विवि प्रबंधन ने जांच कमेटी गठित कर दी है। जो तथ्य सामने आयेंगे, उसी आधार पर कार्यवाही भी होगी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर एवं रजिस्ट्रार, जीवाजी विवि से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में एक माह में जवाब मांगा है। साथ ही यह भी कहा है कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें, इसका प्रतिवेदन भी एक माह में भेजें।

पुलिस अभिरक्षा में युवक ने खुद को मारी गोली  --  मृतक के वैध वारिसों को पांच लाख रूपये दो माह में दे दें

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अभिरक्षा में बंदी शुभम बागड़ी द्वारा दस जून 2020 को खुद को पिस्टल से गोली मार लेने से उसकी मौत हो जाने के मामले में राज्य शासन से अनुशंसा की है कि मृतक के वैध वारिसों को पांच लाख रूपये क्षतिपूर्ति राशि अगले दो माह में भुगतान कर दी जाये। मामला जबलपुर जिले का है। एक दैनिक समाचार पत्र के 11 जून 2020 के अंक में यह खबर प्रकाशित हुई थी कि जबलपुर में तीन हजार रूपये के इनामी आरोपी ने पुलिस अभिरक्षा में खुद को गोली मार ली। सिर में गोली लगने के कारण युवक को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। जबलपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि हनुमानताल पुलिस ने एक नाबालिग लडकी के साथ छेडछाड के मामले में शुभम बैरागी (25 वर्ष) के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर तीन हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। साईबर टीम ने दबिश देकर युवक को गिरफ्तार किया था। फरार युवक हथियार तस्करी में भी लिप्त था। टीम ने गिरफ्तारी के बाद युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि हथियार सिविल लाईन स्थित एक खंडहरनुमा मकान में छुपाकर रखें हुए है। साईबर टीम आरोपी युवक को लेकर सिविल लाईन थाना पहुंची। इसी दौरान युवक ने छुपाकर रखी हुई पिस्टल से अपने सिर पर गोली मार ली, जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, जबलपुर से प्रतिवेदन मांगा था। इसी प्रकरण की सतत् सुनवाई उपरांत आयोग ने यह अनुशंसा की है।

लिखें और कमाएं       

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment