जन आशीर्वाद यात्रा में उमड़ा जनता का प्रेम ही भाजपा की ताक़त-कैलाश विजयवर्गीय

कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, जिस पर जनता आक्रोश निकाले - हर्ष सांघवी

सांवेर और देवास पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा का हुआ ऐतिहासिक स्वागत

जगह जगह मंचो से कार्यकर्ताओ व जनता ने की पुष्प वर्षा

राष्ट्रीय महासचिव और गुजरात के गृह मंत्री ने माँगा जनता से आशीर्वाद

खबर नेशन/ Khabar Nation

सांवेर/देवास। जनता ने जिस अपनत्व भाव और आत्मीयता से भारतीय जनता पार्टी की इस जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया है। जनता के इस स्नेह और हर जगह उमड़ रहें जन सैलाब को देखकर मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय होगी। जनता का यह प्रेम ही भारतीय जनता पार्टी की ताक़त है, इसी ताक़त के बूते केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गरीब कल्याण के मिशन पर काम कर रहें है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय और गुजरात सरकार के गृह मंत्री श्री हर्ष सांघवी ने गुरुवार को जन आशीर्वाद यात्रा के अंतर्गत सांवेर विधानसभा में जन सभा को संबोधित करते हुए कहीं। सांवेर में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री तुलसी सिलावट और देवास में विधायक श्रीमती गायत्री राजे पंवार के साथ रथ में सवार होकर जनता से आशीर्वाद लिया। श्री विजयवर्गीय ने देवास में जनसभा को संबोधित किया।

सांवेर और देवास में निकला रोड शो

खंडवा से प्रारंभ हुई जन आशीर्वाद यात्रा गुरुवार को इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र के लवकुश चौराहे से प्रारंभ हुई। रथ में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, गुजरात के गृहमंत्री श्री हर्ष सांघवी, प्रदेश सरकार के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, अजा वित्त विकास निगम अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, आईडीए अध्यक्ष श्री जयपालसिंह चावड़ा सवार होकर जनता का आशीर्वाद ले रहे थे। इस यात्रा का विधानसभा क्षेत्र में जगह- जगह जोरदार स्वागत हुआ। यात्रा में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। यात्रा के आगे- आगे दो पहिया, चार पहिया वाहनों का लंबा काफिला चल रहा था। यात्रा ने करीब 4 घंटे तक विधानसभा क्षेत्र सांवेर में भ्रमण किया। सांवेर विधानसभा के सांवेर नगर में सभा और शिप्रा में रथ सभा को संबोधित करते हुए जनता से भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की। यहाँ से यात्रा ने देवास विधानसभा में प्रवेश किया। देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पंवार, जिला अध्यक्ष श्री राजीव खंडेलवाल सहित पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यात्रा की अगवानी की।

भाजपा के राज में गांवों की तस्वीर बदली- विजयवर्गीय

राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने सांवेर विधानसभा के शिप्रा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सांवेर की जनता ने जिस आत्मीयता से स्वागत किया, जिस अपनत्व से स्वागत किया, उसे देख कर मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा की विराट विजय होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में गांव, गरीब और किसान तक खुशहाली पहुंची है, शहरों के साथ साथ गांव की तस्वीर बदली है। आज गांव- गांव में सड़क, बिजली और पानी की सुविधा मिल रही है। लाड़ली बहना योजना के माध्यम से गांव की बहनों की जिंदगी बदलने का काम मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। धरती से लेकर चांद तक तिरंगा लहरा रहा है।

किसी की मां ने दूध नहीं पिलाया जो सनातन को खत्म कर सके

श्री कैलाश विजयवर्गीय ने देवास में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने वाले खुद खत्म हो गए हैं। जब तक भारतीय जनता पार्टी है किसी की ताकत नहीं की सनातन धर्म को खत्म कर सकें। बस आप चुनाव में चुनावी हिन्दू कांग्रेसियों और इंडी अलायंस से सावधान रहें और भाजपा को जितायें। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि भारत में नारियों के सम्मान का संस्कार और परंपरा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लोकसभा में पारित कर मातृशक्ति को जो सम्मान दिया वो कांग्रेस ने कभी नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हर माता बहनों के आंसू पोंछने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने उज्जवला योजना बनाई, जबकि कांग्रेस में कभी भी गरीब का दुःख दर्द महसूस नहीं किया। यही कारण है कि कांग्रेस ने जनता से अब वोट मांगने का अधिकार भी खो दिया है।

सोनिया गाँधी माफ़ी मांगे, हमारे राम बड़े दयालु है वह माफ कर देंगे

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस और उसके ठगबंधन सहयोगियों ने राम को काल्पनिक बताया। हमारे पूर्वजों ने देश में मंदिरों को टूटे हुए देखा है और हम सौभाग्यशाली हैं कि अब हम प्रभु श्री राम लला का भव्य मंदिर बनते हुए देख रहे हैं। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी पार्टी की सुप्रीमो मैडम सोनिया गांधी से कहे की राम के बारे में कांग्रेस और उनकी सहयोगी पार्टी के नेताओं ने जो कहा था, उसके लिए अब वह अयोध्या जाकर राम मंदिर में दंडवत होकर माफी मांग ले हमारे राम बड़े दयालु है वह माफ भी कर देंगे।

कांग्रेस जनता को भ्रमित कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता समझदार – सांघवी

गुजरात के गृहमंत्री श्री हर्ष संघवी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता का आशीर्वाद लेने के लिए निकली है। वहीं कांग्रेस प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है, लेकिन खुद कांग्रेसियों को नहीं मालूम कि किस बात के लिए आक्रोश करना है। आशीर्वाद और आक्रोश में काफी अंतर है, हम विनम्रता का भाव लेकर मतदाताओं के पास जा रहे हैं, क्योंकि हमने जनता के लिए विकास के काम किये है और कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, जिस पर जनता आक्रोश निकाले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को भ्रमित कर रही है, लेकिन मध्यप्रदेश की जनता समझदार है। आने वाले चुनाव में जनता का विश्वास और आशीर्वाद दोनों भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा। श्री सांघवी ने कहा कि यात्रा में भारतीय जनता पार्टी को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है, जो आज हमने देखा है, वह भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीतियों और योजनाओं की सफलता को दर्शाता है। श्री सांघवी ने सभा के दौरान जनता से भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की।
देवास सभा में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती, श्री विक्रम सिंह पवार, श्री सुभाष शर्मा, श्री नंदकिशोर पाटीदार, महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, श्री नरेंद्र सिंह एव सांवेर सभा में यात्रा में जिला प्रभारी श्री रायसिंह सेंधव, यात्रा प्रभारी श्री घनश्याम नारोलिया, जिला उपाध्यक्ष श्री भारत सिंह चिमली, श्री दिलीप सिंह चौधरी, नगर मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण चांगल, श्री अश्विन पटेल, जिला मीडिया प्रभारी श्री वरुण पाल, नगर परिषद अध्यक्ष श्री संदीप चंगेडिया, श्री चिंटू सिलावट, श्री मुकेश पटेल, श्री मंसूर पटेल, श्री कमल पटेल आदि पार्टी नेता मौजूद थे।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment