सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं और अपनी बहनों से आशीर्वाद लेने आया हूंः शिवराजसिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने जबलपुर में गौतम की मढ़िया से किया महाकौशल की जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ

खबर नेशन/ Khabar Nation

जबलपुर। मैं सरकार नहीं चलाता, परिवार चलाता हूं। और इसीलिए आज इस जन आशीर्वाद यात्रा में मैं आप सभी लोगों से, मेरी लाडली बहनों से आशीर्वाद लेने आया हूं। आज आप सभी को यह संकल्प लेना है कि आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को ही वोट देंगे। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार की शाम जबलपुर में महाकोशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा के अंतिम चरण के दौरान रतननगर एवं बड़ा पत्थर में आयेजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। बहनों, भांजियों के लिए मामा के पास पैसे की कमी नहीं
सभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ की जब सरकार बनी तो उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई जनहित की सभी योजनाओं को बंद कर दिया था। वो रोते थे कि हमारे पास पैसा नहीं है। लेकिन मेरी बहनों और भांजियो तुम्हारे मामा के पास योजनाओं के लिए बहुत पैसा है। अभी लाड़ली बहना योजना के माध्यम से 1 करोड़ 32 लाख रुपए डाले हैं। जो हमारी बहनें इस योजना के लाभ लेने से छूट गई हैं, उनके नाम भी योजना में शामिल कर लिए जाएंगे। बहनों के लिए 450 में गैस सिलेंडर दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने तो अब 33 प्रतिशत आरक्षण बिल अब संसद में पास करवा लिया है। अब महिलाओं को चुनाव में 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। श्री चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना लागू होने के बाद अब हमारी बहनें कहती हैं कि हमारी सास और पति के स्वभाव में बदलाव आया है। श्री चौहान ने कहा कि यह योजना सिर्फ बहनों के खातों में पैसे डालने के लिए नहीं है, बल्कि उन्हें सम्मान दिलाने के लिए शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि बहनें अपना रोजगार और व्यापार स्थापित कर सकें, इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

भाजपा की सरकार ने किया देश-प्रदेश का विकास

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ को विकास से कोई लेना देना नहीं है। मि. बंटाढार की सरकार का दौर तो सभी ने देखा है। 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने भी विकास को ठप कर दिया था। भाजपा की सरकार ने देश और प्रदेश का विकास किया है। एक तरफ प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार विकास के कीर्तिमान स्थापित कर रही है, तो दूसरी तरफ प्रदेश सरकार भी मध्यप्रदेश की तस्वीर बदलने के काम में लगी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि अब गरीब परिवारों के जो बच्चे अंग्रेजी में कमजोर होते थे, वो भी डॉक्टर इंजीनियर बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार मेडिकल और इंजीनियरिंग कि पढ़ाई हिंदी में करवा रही है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चे अगर मेडिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन लेते हैं, तो उनके माता-पिता को फीस की चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनकी फीस उनका मामा भरवाएगा। श्री चौहान ने कहा कि नीट परीक्षाओं में सरकारी स्कूल के बच्चों को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर आप सभी को ये लगता है कि हमारी सरकार ने अच्छा काम किया है, तो आने वाले चुनाव में भाजपा को वोट देकर विकास और गरीब कल्याण करने वाली सरकार बनाएं।

100 करोड़ की लागत से बनेगा रानी दुर्गावती का स्मारक

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनजातीय योद्धाओं और क्रांतिवीरों को सम्मान देते हुए उनकी स्मृतियों को संजोने का काम कर रही है। रानी दुर्गावती ने अपनी मातृभूमि और संस्कृति की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया है, उससे हम सभी परिचित हैं। आने वाले 5 अक्टूबर से रानी दुर्गावती का 500 वां जयंती वर्ष शुरू होने जा रहा है। उनको सम्मान देते हुए मध्यप्रदेश सरकार मदनमहल पहाड़ी पर उनका स्मारक बनाएगी।

पश्चिम एवं केंट विधानसभाओं में हुआ मुख्यमंत्री का रोड शो

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गौतम जी की मढिया स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 6 मेधावी छात्रों को स्कूटी भी वितरित की। यात्रा में मुख्यमंत्री  के साथ, सांसद श्री राकेश सिंह, प्रदेश के मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग, नगर अध्यक्ष श्री प्रभात साहू, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिलाष पाण्डेय, उपस्थित रहे। इसके उपरांत रोड शो के रूप में जन आशीर्वाद यात्रा आगे बढ़ी। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं पार्टी नेताओं ने जनता से आशीर्वाद मांगा। रोड शो का अनेक जगहों पर स्वागत किया गया तथा सड़क के दोनों तरफ स्थित घरों की छतों से पुष्पवर्षा भी की गई।   पश्चिम विधानसभा में मुख्यमंत्री का रोड शो गौतम जी की मढ़िया से शुरू होकर संजीवनी नगर, शाहीनाका, पंडा मड़िया, गढ़ा बाज़ार, बीटी तिराहा, शारदा चौक होते हुए रतननगर पहुँची, जहां मुख्यमंत्री आमसभा को संबोधित किया। वहीं, केंट विधानसभा में यात्रा गोकुलपुर सामुदायिक भवन से प्रारंभ होकर व्हीकल मोड़ रांझी, दर्शन तिराहा, मस्ताना चौक होते हुए बड़ा पत्थर पर समाप्त हुई। मुख्यमंत्री ने यहां भी जनसभा को संबोधित किया। केंट विधानसभा में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ साँसद श्री राकेश सिंह, मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, केंट विधायक श्री अशोक रोहाणी उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान नगर निगम अध्यक्ष रिंकुज विज,  ग्रामीण अध्यक्ष श्री सुभाष तिवारी रानू, पूर्व विधायक श्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, श्री सदानंद गोडबोले, श्रीमति स्वाति गोडबोले, श्री कमलेश अग्रवाल, श्रीमति अश्वनी परांजपे, श्री दीपांकर बेनर्जी, श्री राममूर्ति मिश्रा, श्री अरविंद पाठक, श्री धीरज पटेरिया, श्रीमति सुषमा जैन, श्रीमती अंजू भार्गव, श्री कौशल सूरी, श्री अतुल चौरसिया, श्री शैलेंद्र विश्वकर्मा, श्री राहुल खत्री, तृष्णा चटर्जी, संतोषी ठाकुर, श्री माइकल कपूर, श्री सर्वेश मिश्रा, श्री दामोदर सोनी, श्री आशीष राव, श्री गुड्डा केवट, श्री संजय वर्मा, श्री पुष्पराज सिंह सहित अन्य सभी कार्यकर्ताओं एवँ क्षेत्रीयजनों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

सबसे बड़ा सर्वे :

मध्यप्रदेश का सबसे भ्रष्ट मंत्री कौन?

जवाब देगी जनता 

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में संभावित हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहा है। खबर नेशन यह नहीं कहता कि सभी मंत्री भ्रष्ट हैं।

जनता जनार्दन भी कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार का शिकार हुई है। आखिर क्या है वस्तु स्थिति?

कौन है मध्यप्रदेश का भ्रष्ट मंत्री

जनता फैसला करेगी।

हम सर्वे प्रक्रिया आपके समक्ष चालू कर रहे है । दी गई लिंक पर अपना मत देकर सर्वे प्रक्रिया में भाग ले  । आग्रह है आप खबर नेशन डॉट कॉम द्वारा करवाए जाने वाले सर्वे में अपना मत प्रकट करें। आपके निर्णय को प्रकाशित किया जाएगा लेकिन आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf-khKny25Yx7o5ZlIAGWxfNC_QdWCsmI4FnYPSf2CwiHqFXA/viewform?usp=sf_link

धन्यवाद

गौरव चतुर्वेदी

खबर नेशन

9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment