दस मामलों में संज्ञान

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोेग, भोपाल (म.प्र.)
KHABAR NATION 
भोपाल
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’दस मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
मरीजों को नहीं मिली दवाईयां, रखे-रखे एक्सपायर हो गई, गुपचुप तरीके से  कर रहे नष्ट
भोपाल शहर के जय प्रकाश जिला अस्पताल में
 मरीजों के लिये आने वाली दवाईयों के अस्पताल के दवा स्टोर में रखे-रखे एक्सपायर होने का मामला सामने आया है। जो दवायें मरीजों तक पहुंचनी थी, उन्हें रखे-रखे एक्सपायर कर दिया गया। कई बार अस्पताल में दवाईयों के अभाव से मरीजों को परेशान होना पड़ता है, लेकिन दवा स्टोर में दवायें होने के बावजूद कई मरीजों को दवाईयां नहीं मिल पाती है। और दवाईयां रखे-रखे एक्सपायर हो गई। अस्पताल प्रबंधन द्वारा गुपचुप तरीके से इन एक्सपायर हुई दवाईयों को नष्ट करने की भी तैयार चल रही है। ताकि किसी को इसकी जानकारी ना पता चल जाये। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं/चिकित्सक शिक्षा  म.प्र. शासन संचालनालय भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
काॅलोनी के पार्क पर कब्जा कर बनाया मैरिज गार्डन
भोपाल जिले के गुलमोहर स्थित श्वेता काॅम्प्लेक्स के पास सहकार नगर काॅलोनी 
से लगे पार्क पर अवैध कब्जा कर पार्क में पक्का निर्माण करने का मामला सामने आया है। रहवासियों का कहना है कि पार्क में रोजाना मलबा डालकर पक्का निर्माण किया जा रहा है, इस कारण रहवासियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पार्क में आने वाले रहवासियों, बच्चों और बुजुर्ग को पार्क में असुविधायें हो रही है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं आयुक्त, नगर निगम, भोपाल से मामले की जांच कराकर पार्क का उपयोग अपेक्षित गतिविधियों के लिये सुनिश्चित कराकर उसकी भूमि पर किये जा रहे अतिक्रमण/अवैध निर्माण के विरूद्व की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
सरकारी जमीन पर चल रहीं अवैध डेयरिया, बदबू एवं गंदगी से पटा मोहल्ला
भोपाल शहर के शाहपुरा के शैतान सिंह मार्केट चैराहे के
 पास नगर निगम की शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करके अवैध तरीके से डेरी संचालित करने का मामला सामने आया है। डेयरी संचालक द्वारा अवैध डेयरी के पास भैंस भी पाल रखी है, इस कारण आसपास के पूरे क्षेत्र में बदबू एवं गंदगी फैल रही है। रहवासियों ने इस संबंध में निगम को कई बार शिकायत भी की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त, नगर निगम भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है। साथ ही इस सम्बन्ध में पूर्व में की गई शिकायत पर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में भी स्थिति स्पष्ट की जायें।  
जेल में विचाराधीन कैदी की मृत्यु
कटनी जिले के रंगनाथ पुलिस थाने में एक विचाराधीन कैदी की जेल में
 मृत्यु होने का मामला सामने आया है। रंगनाथ पुलिस थाने में पदस्थ पांच पुलिसकर्मियों ने अवैध शराब मामले पर झर्रा टिकुरिया निवासी राकेश उर्फ रक्कू भारती को शराब के साथ गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया था। बीते मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते कैदी की जेल में मृत्यु हो गई। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने अधीक्षक, जिला जेल कटनी से मामले की जांच कराकर विहित प्रक्रिया अनुसार प्रतिवेदन दो माह में मांगा हैं।
मुख्य मार्ग पर वाहन से उतार रहे मछली, फैल रही गंदगी
मंडला जिले के हांगगंज बाजार में 
मुख्य मार्ग पर वाहन से मछली उतारी जा रही हैं। मछलियां निकालने के दौरान वाहन से कुछ अवशेष नीचे सड़क पर गिर रहे है, इस कारण पूरे मार्कट मे और सड़क पर गंदगी फैल रही है। मार्ग पर से आवाजाही करने वाले लोगों को बदबू और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
विशालकाय पेड़ गिरने से एक महिला की मृत्यु, दो दर्जन लोग घायल
मंडला जिले के रामनगर में
 साप्ताहिक बाजार के बीच आंधी और बारिश के दौरान सैकड़ों की संख्या में भीड़ के बीच एक विशालकाय पेड़ गिरने से एक महिला की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। बीच बाजार में एक पेड़ गिर गया, जिसमें दबने से एक महिला की मृत्यु हो गई और दो दर्जन लोग घायल हो गये। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंडला से मामले की जांच कराकर प्राकृतिक आपदा के कारण हुई मृत्यु के सम्बन्ध में शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक सहायता राशि के सम्बन्ध में प्रतिवेदन एक माह में मंागा है।
पवेलियन के नीचे असामाजिक तत्वों का डेरा
मंडला जिले के महात्मा गांधी मैदान में 
पवेलियन के नीचे असामाजिक तत्वों के होने का मामला सामने आया है। शाम के समय यहां शराब खोरी की जा रही है, और दिन के समय सीढ़ियों के नीचे बैठकर तरह-तरह का नशा किया जा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।  
बस स्टैंड पर गंदगी होने से यात्री परेशान
मंडला जिले के अंतराज्यीय बस स्टैंड पर
 गंदगी और बदबू के कारण बस यात्रियों को कई तरह की परेशानी होने का मामला सामने आया है। बस स्टैंड के भवन की पानी की टंकियां खुली पड़ी हुई है। शाम होते की बस स्टैंड के भवन में शराबियों का जमावड़ा हो जाता है, इस कारण महिला एवं बालिका यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
बिना उपस्थिति के वेतन ले रही महिला बाबू
मंडला जिले के डिंडोरी तहसील कार्यालय में 
सहायक ग्रेड-तीन के पद पर पदस्थ एक महिला बाबू द्वारा बिना उपस्थिति पत्रक के विभाग से पिछले दस वर्षाें से वेतन लेने का मामला सामने आया है। आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा इसका खुलासा किया गया है। जिसकी जानकारी तहसीलदार ने कार्यकर्ता को दी है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
काम के रूपये मांगने पर पुलिस ने मजूदर एवं उसके परिवार को पीटा
मंदसौर जिले के नाहरगढ़ पुलिस थाने में
 मजदूर और उसके परिवार द्वारा थाने में टाइल्स लगाने के बाद उस काम के रूपये मांगने पर पुलिसकर्मियों द्वारा मजूदर के घर में घुसकर मारपीट करने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, मंदसौर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन, पीड़ित बताये गये व्यक्तियों की डाक्टरी जांच रिपोर्ट, सम्बन्धित समय के थाना नाहरगढ़ के सीसीटीवी केमरों के फूटेज की अधिकृत प्रति आवश्यक विवरण सहित और जीवन एवं महेश के विरूद्व की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment