06 मामलों में संज्ञान
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोेग, भोपाल (म.प्र.)
KHABAR NATION
भोपाल
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’06 मामलों में संज्ञान’ लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।
सीएस के घर तरफ वाली सड़क, एई-एसई को नोटिस
नर्मदापुरम रोड स्थित शनि मंदिर से मुख्य सचिव के घर गोल्डन सिटी वाली सड़क का निर्माण ठीक न करने के संबंधित काॅन्टे्रक्टर को ब्लैक लिस्ट करने के आदेश जारी किये है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त नगर निगम भोपाल से मामले की जांच कराकर प्रश्नगत सड़क का निर्माण ठीक न किये जाने के संबंध में संबंधित ठेकेदार को ब्लेक लिस्ट किये जाने और नगर निगम के ही दो अधिकारियों के विरूद्व कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के अनुरूप ही भोपाल शहर में अन्य सड़कों के निर्माण के संबंध में की गई जाॅच के आधार पर कितने ठेकेदारों के विरूद्व ब्लेक लिस्ट किये जाने की कार्रवाई और कितने नगर निगम के अधिकारियों के विरूद्व कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये इसका प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
डेम में डूबने से तीन युवक की मृत्यु, दो के शव मिले
भोपाल शहर के बिलखिरिया इलाके में मौजूद घोड़ा पछाड़ डेम में तीन युवकों की डूबने से मृत्यु होने की घटना सामने आई है। तीनों युवक अपने अन्य सात दोस्तों के साथ डेम पर नहाने गये थे। जिसमें अर्जुन मालवीय , नितिन नरबड़े एवं संजय मेहरा गहरे पानी में चले गये। जिससे उनकी डूबने से मृत्यु हो गई। गोताखोरों ने दो शव बाहर निकाले है, और एक की तलाश जारी है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में मृतकों के वैध उत्तराधिकारी को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
डेªनेज में मलबा भरने से बुजुर्गाें के घर में जा रहा अस्पताल का संक्रमित पानी
भोपाल शहर के 1100 क्वार्टर स्थित एक अस्पताल के पीछे की लाइन में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान मलबा और निर्माण सामग्री डेªनेज पर डालने से नालियां चैक होने का मामला सानमे आया है। इस कारण अस्पताल के सामने रहने वाले दो बुजुर्ग दंपत्तियों को परेशानी हो रही है। नालियां चैक होने के कारण उनके घर के सामने गंदा पानी जमा हो रहा है। जिस कारण संक्रमित बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त नगर निगम भोपाल से तत्काल स्थल निरीक्षण कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है।
आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय की मौत
मंडला जिले के मोहगांव थाना अंतर्गत ग्राम सिंगापुर में तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय की मृत्यु होने की घटना सामने आई है। साथ ही एक व्यक्ति घायल हो गया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंडला से मामले की जांच कराकर मृत गाय के स्वामी को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में की कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मंागा है।
मरीज से सौदा कर रहे दलाल
भिंड जिले के जिला अस्पताल में दलाल द्वारा मरीजों से खून के बदलने रूपये लेने का मामला सामने आया है। अस्पताल में ईलाज कराये आये एक मरीज को अस्पताल में रक्तदाता मिलने के कारण एक दलाल ने मरीज के परिजनों से खून के बदले पैसे देने का सौदा कर लिया। जब सौदा करने और रूपये लेने का वीडियों अस्पताल प्रबंधन के पास पहंुचा तब अधिकारी हरकत में आये। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर भिन्ड, सीएमएचओ, भिन्ड से मामले की जांच कराकर स्वास्थ्य सुविधाओं में अनुचित हस्तक्षेत्र करने वालो के विरूद्व कार्रवाई के सम्बन्ध में प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।
बिना इलाज के ही वापस लौटे मरीज
ग्वालियर जिले के अंचल के जयारोग्य अस्पताल में सर्वर डाउन होने तथा आभा ऐप के कारण मरीजों को पर्चे बनाने में बीते गुरूवार को काफी परेशान का सामना करना पड़ा है। तीन घंटे से अधिक का इंतजार करने के बाद भी जब पर्ची नही बन पाई तो मरीजों को बिना इलाज के ही वापस घर लौटना पड़ा। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त ग्वालियर संभाग ग्वालियर तथा अधीक्षक, जयारोग्य अस्पताल समूह, ग्वालियर से मामले की जांच कराकर मरीजों को हो रही परेशानी के निवारण और उन्हें अपेक्षित स्वास्थ्य सुविधायें सरलता से उपलब्घ हो सकने में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।